गैस पीड़ितों के स्मार्ट कार्ड नए सिरे से बने- सारंग

Webdunia
शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (14:38 IST)
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने बताया है कि गैस पीड़ितों को बेहतर इलाज सुविधाजनक तरीके से मिल सके इसके लिए नए सिरे से बार कोडेड स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 30 हजार गैस पीड़ित और उनके बच्चों के स्मार्ट कार्ड बनाए गए हैं।
 
गैस त्रासदी की 32 वीं बरसी की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में सारंग ने कहा कि चिकित्सकों और अस्पताल के स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी गैस राहत अस्पतालों में बॉयोमेट्रिक मशीन से अटेन्डेन्स की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चिकित्सा, राहत और पुनर्वास की नई नीति के तहत गैस प्रभावितों को लाभांवित किया जाएगा।
 
राज्य मंत्री ने कहा कि गैस पीड़ितों को भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर और गैस राहत विभाग के अस्पतालों में सुविधाजनक तरीके से इलाज मिले और पूर्व में हुए इलाज की हिस्ट्री भी उसमें हो, इसके लिए सभी गैस पीड़ितों के नए स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। इससे दोनों अस्पतालों के बीच समन्वय भी हो सकेगा।
 
उन्होंने बताया कि गैस राहत के सभी 6 अस्पतालों को 'ई-हास्पिटल' परियोजना में कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। इस पर 11 करोड़ 43 लाख खर्च किए जा रहे हैं। अगले चरण में 9 डे-केयर सेंटर को भी कम्प्यूटर से जोड़ा जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि किडनी रोगियों के उपचार के लिए 10 नई डायलेसिस मशीन खरीदी गई हैं। केंसर प्रभावित 4,315 गैस पीड़ितों के इलाज पर 39 करोड़ 28 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एमआरआईसीटी स्केन की व्यवस्था आउटसोर्स से की जा रही है। (भाषा)
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख