अजित पवार ने बताया, बारामती में क्यों नहीं होगी पीएम मोदी की चुनावी रैली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (09:40 IST)
Maharashtra election updates : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि बारामती में लड़ाई परिवार के भीतर है और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली नहीं होगी। राज्य में एनसीपी अजित पवार की पार्टी भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट कसे साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। 
 
अजित पवार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली करने का अनुरोध नहीं किया, क्योंकि वहां लड़ाई परिवार के भीतर है। जब अजित से पूछा गया कि प्रधानमंत्री उनके निर्वाचन क्षेत्र में रैली क्यों नहीं करेंगे, तो उन्होंने कहा कि बारामती में मुकाबला परिवार के भीतर है।
 
बारामती विधानसभा सीट पर अजित का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार के साथ है। युगेंद्र शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार हैं।
 
प्रधानमंत्री आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुले और नासिक में 2 चुनावी रैलियां करेंगे। वे एक हफ्ते में राज्य में 9 चुनावी रैलियां करेंगे। आज गृहममंत्री अमित शाह भी 4 चुनावी सभाएं करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र की  288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। यहां महायुति का मुकाबला कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के महागठबंधन से है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

अगला लेख