महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (15:10 IST)
Maharashtra election : महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से एक दिन पहले उस समय बवाल हो गया जब वरिष्‍ठ भाजपा नेता विनोद तांवड़े पैसे बांटने के आरोप में घिर गए। मामले पर सफाई देते हुए तावड़े ने कहा कि अगर पैसे बांटे गए तो चुनाव आयोग इसकी जांच करें। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की भी जांच होना चाहिए। 
 
वीबीए नेता क्षितिज ठाकुर ने भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े को मुंबई के एक होटल में घेर लिया। इस दौरान उनकी तावड़े से जमकर बहस भी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल हो रहे वीडियो में विनोद तावड़े के पास एक शख्स नोट लहराते दिखाई दे रहा है। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है।
 
 
इस बीच राकांपा एससी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि निष्‍पक्ष चुनाव के लिए यह सही नहीं है। 5 करोड़ रुपए बांटे जा रहे हैं। भाजपा पैसे बांटकर नोट खरीद रही है। इतना पैसा कहां से आ रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
 
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पुलिस पर विनोद तावड़े को बचाने का आरोप लगाया। वहीं शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आरोप लगाया है कि भाजपा पैसे बांटकर वोट पाना चाहती है। 
 
गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती के बाद 23 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।  
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

अगला लेख