Biodata Maker

नवाब मलिक की उम्मीदवारी का क्या होगा महायुति पर असर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 3 नवंबर 2024 (11:39 IST)
Maharashtra elections 2024 : मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर महाराष्‍ट्र की सियासत गरमा गई है। भाजपा खुलकर नवाब मलिक का विरोध कर रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि नवाब मलिक मामले का महायुति पर क्या असर होगा?
 
NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में अन्य जगहों पर महायुति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
पटेल ने गोंदिया में संवाददाताओं से कहा कि मलिक के खिलाफ आरोप अदालत में साबित नहीं हुए हैं। वह लंबे समय से हमारे सहयोगी हैं। अगर भाजपा या शिवसेना उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करना चाहतीं या उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहती हैं, तो वे ऐसा कर सकती हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में कहीं और महायुति पर इसका कोई विपरीत असर न पड़े।
 
मलिक को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील तथा टाइगर मेमन सहित अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज एक मामले में 2022 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में चिकित्सीय आधार पर उन्हें जमानत दे दी गई।
 
राकांपा ने मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया है। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी, लेकिन उनकी बेटी की उम्मीदवारी पर उसे कोई आपत्ति नहीं है।
 
मलिक को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों से संबंध रखने का भी आरोप है। वह राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Medical Store : बिना फार्मासिस्ट मेडिकल चलाया तो 3 साल की जेल और 2 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है नया आदेश

very shocked : 3 दिन बाद जूता कांड पर CJI बीआर गवई ने तोड़ी चुप्पी, बोले मेरे लिए भुला दिया गया अध्याय

प्रोपेगंडा मेडिसिन माफियाओं ने बढ़ाया मरीज का मर्ज, कमजोर कानून ने ड्रग माफियाओं को किया मजबूत

हरियाणा-IPS सुसाइड, CM से बोलीं IAS पत्नी- ये मर्डर, सुसाइड नोट में नाम होने के बाद भी FIR दर्ज नहीं

Transfer Gmail to Zoho Mail: Gmail छोड़ अमित शाह ने अपनाया Zoho Mail, जानिए स्विच करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

अगला लेख