महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की चेतावनी, जो गलती मैंने की, वही शरद पवार कर रहे हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (22:20 IST)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार पर बारामती विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समर को पारिवारिक लड़ाई में तब्दील करने का सोमवार को आरोप लगाया और कहा कि पारिवारिक संबंधों को जोड़े रखने में पीढ़ियां लग जाती हैं, लेकिन उन्हें तोड़ने में बस एक पल लगता है।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र को बारामती से अपना उम्मीदवार बनाया है। अजित पवार इस सीट से सात बार के विधायक हैं। अजित पवार ने दावा किया कि उनकी मां (और युगेंद्र की दादी) के विरोध के बावजूद राकांपा (एसपी) ने युगेंद्र को बारामती से टिकट दिया।
ALSO READ: पप्पू यादव को धमकी, कर देंगे रेस्ट इन पीस, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया था बयान
उपमुख्यमंत्री ने दिन में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में बारामती की मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारने की गलती स्वीकार कर ली है।
 
उन्होंने कहा कि अब बताइए गलती किसकी हुई? मुझे पहले फॉर्म (नामांकन पत्र) भरना था। मेरी मां ने कहा था कि दादा के खिलाफ फॉर्म मत भरना। जो कुछ हो रहा है, वह उचित नहीं है। परिवार के बुजुर्गों को (शरद पवार को) इस बारे में सलाह देनी चाहिए थी।
 
अजित पवार ने कहा कि उनसे (युगेंद्र को) फॉर्म भरने के लिए किसने कहा, साहब (शरद पवार) ने। क्या इसका मतलब यह है कि उन्होंने (शरद पवार) तात्या साहब (तात्या साहब से मतलब अजित पवार के पिता अनंतराव पवार से है) के परिवार में फूट डाल दी है।”
 
उन्होंने कहा कि राजनीति को इस स्तर पर ले जाया जा रहा है। पारिवारिक संबंधों को बनाए रखने में पीढ़ियां लग जाती हैं, लेकिन उन्हें टूटने में जरा भी देर नहीं लगती।” अजित पवार ने कहा कि विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इस तरह के झगड़े घर की चारदीवारी के भीतर ही होने चाहिए।
 
भीड़ ने उनकी इस टिप्पणी पर ताली बजाई। उपमुख्यमंत्री ने भीड़ से कहा कि यह परंपरा है कि जब सब साथ होते हैं, तो सब आगे बढ़ते हैं। हालांकि, अजित पवार के भाई श्रीनिवास ने उनके इस दावे का खंडन किया कि उनकी मां ने युगेंद्र के बारामती से चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई थी।
ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट
श्रीनिवास ने कहा कि मैं नहीं जानता कि अजित दादा ने यह टिप्पणी क्यों की। पवार साहब के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई थी। हमारी मां के लिए, अजित दादा और युगेंद्र दोनों बराबर हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारी मां ऐसी टिप्पणी करेगी। श्रीनिवास ने कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री को सलाह दी थी कि लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में न उतारा जाए।
 
उन्होंने कहा कि सुप्रिया हमारी छोटी बहन है और वह हमारी आंखों के सामने बड़ी हुई है। हालांकि, अजित दादा नहीं माने और अपनी योजना पर आगे बढ़े। जब हमने उनसे कहा कि वे सुप्रिया के खिलाफ सुनेत्रा को मैदान में न उतारें, तो हमारी मां वहां मौजूद थीं।” भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

अगला लेख