Devendra Fadnavis : देवेंद्र फडणवीस ने CM पद को बताया तकनीकी व्यवस्था, पवार की किस बात पर लगे ठहाके

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (17:59 IST)
Devendra Fadnavis Next CM of Maharashtra : भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक ‘तकनीकी व्यवस्था’ है और वे अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार को साथ लेकर महाराष्ट्र में नई ‘महायुति’ गठबंधन सरकार चलाएंगे। फडणवीस राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने फडणवीस को अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। उनके साथ शिंदे और अजित पवार भी थे।
 
तीनों मिलकर करेंगे काम 
फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक तकनीकी व्यवस्था है। हम तीनों एकजुट होकर काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मैं और दो उपमुख्यमंत्री (गुरुवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान) शपथ लेंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने मंत्री शपथ लेंगे।
 
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने मंगलवार शाम शिंदे से मुलाकात कर उन्हें सरकार में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। हालांकि, वर्तमान में कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे से जब पूछा गया कि क्या वे सरकार में शामिल होंगे, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जुलाई 2022 से ‘महायुति’ सरकार के मुख्यमंत्री रहे शिवसेना अध्यक्ष शिंदे ने कहा, ‘‘शाम तक इंतजार करें।’’
<

Hilarious moment during the Mahayuti PC!????????????

Reporter asked Eknath Shinde if he and Ajit Pawar would also be sworn in tomorrow along with Devendra Fadnavis.

Shinde & Pawar both replied.

Now listen in ???? pic.twitter.com/ulBj2ZuouI

— Tejas Mehta (@itejasmehta) December 4, 2024 >
पवार की किस बात पर लगे ठहाके
अजित पवार ने बीच में ही कहा कि वे (उपमुख्यमंत्री के रूप में) शपथ लेने जा रहे हैं, जिस पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। शिंदे ने उसी लहजे में चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पास अनुभव है। वह सुबह के साथ-साथ शाम को भी शपथ ले सकते हैं। शिंदे का इशारा स्पष्ट रूप से अजित पवार द्वारा तड़के शपथ लेने की ओर था, जब 2019 में भाजपा और उनके नेतृत्व वाले राकांपा गुट ने ‘‘अल्पकालिक’’ सरकार बनाई थी।
गुरुवार को होगा शपथ समारोह
फडणवीस ने बताया कि शिवसेना और राकांपा के अलावा राष्ट्रीय समाज पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, युवा स्वाभिमान पक्ष के रवि राणा और दो अन्य निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन पत्र सौंपा है। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम 5:30 बजे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
<

Hilarious moment during the Mahayuti PC!????????????

Reporter asked Eknath Shinde if he and Ajit Pawar would also be sworn in tomorrow along with Devendra Fadnavis.

Shinde & Pawar both replied.

Now listen in ???? pic.twitter.com/ulBj2ZuouI

— Tejas Mehta (@itejasmehta) December 4, 2024 >
ढाई साल के कार्यकाल से शिंदे खुश
अजित पवार ने कहा कि नई सरकार एकजुट होकर काम करेगी, जबकि शिंदे ने कहा कि वह अपने ढाई साल के कार्यकाल से संतुष्ट हैं, जिसके दौरान कल्याणकारी उपायों और विकास के एजेंडे को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाया गया। शिंदे ने कहा, ‘‘हम एक टीम के रूप में काम करेंगे। भारी जनादेश के कारण हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।’’ ‘महायुति’ गठबंधन ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की थी। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma
Show comments

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल