NCP विधायक टिंगरे का स्पष्टीकरण, मैंने शरद पवार को नहीं भेजा कोई कानूनी नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 9 नवंबर 2024 (15:32 IST)
Sharad Pawar News:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक सुनील टिंगरे ने राकांपा (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार को कोई कानूनी नोटिस भेजने की बात से शनिवार को पुणे में इंकार किया, जो दावा पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने किया था।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने शुक्रवार को दावा किया था कि पुणे के वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले टिंगरे ने उनके पिता को एक कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि यदि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले में उन्हें बदनाम किया तो वह उन्हें अदालत में घसीटेंगे।ALSO READ: अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!
 
यह कहा था सुले ने : सुले ने पुणे के वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बापू पठारे के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए टिंगरे का नाम लिए बिना कहा कि पार्टी ने जिस व्यक्ति को पिछली बार टिकट दिया था, उसने अब नोटिस भेजा है कि अगर पोर्श कार मामले में उसको बदनाम किया गया तो वह शरद पवार को अदालत में घसीटेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन शरद पवार तो प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस से भी नहीं डरते। तो क्या आपको लगता है कि वह आपके नोटिस से डरेंगे?ALSO READ: चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण : दिलीप वाल्से पाटिल
 
सांसद सुले ने बाद में बताया कि टिंगरे ने अपने वकील के माध्यम से शरद पवार को नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि इस पर क्या करना है? अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के टिकट पर वडगांव शेरी सीट से उम्मीदवार टिंगरे पर पोर्श दुर्घटना मामले में आरोपियों को बचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है।ALSO READ: खरगे ने की फडणवीस की आलोचना, कहा महाराष्ट्र की जनता देगी BJP को मुंहतोड़ जवाब
 
टिंगरे का स्पष्टीकरण : टिंगरे ने शनिवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि मैंने माननीय शरद पवार साहब को कोई नोटिस नहीं भेजा है। हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं और प्रवक्ताओं ने एक मामले में मुझे बदनाम किया और मेरे खिलाफ कई बयान दिए। अब चुनाव के दौरान किसी को गलत जानकारी नहीं फैलानी चाहिए इसलिए मैंने महा विकास आघाडी (एमवीए) के कुछ पार्टी नेताओं को नोटिस भेजा है। मैंने विशेष तौर पर शरद पवार साहब को कोई नोटिस नहीं भेजा है।
 
पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को सुबह कथित तौर पर शराब के नशे में धुत 17 वर्षीय एक लड़के द्वारा चलाई जा रही एक पोर्श कार से मोटरसाइकल सवार 2 आईटी पेशेवरों को टक्कर लग गई थी जिनमें से एक युवती थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

अगला लेख