शिवसेना (UBT) और राकांपा (SP) के बीच सीटों बंटवारे पर बातचीत खत्म, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (16:01 IST)
Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना (Balasaheb Thackeray) के नेता संजय राउत ने शनिवार को मुंबई में कहा कि उनकी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Sharadchandra Pawar) के बीच सीटों बंटवारे पर बातचीत पूरी हो गई है, क्योंकि दोनों ही दल मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं। उनकी टिप्पणी जाहिर तौर पर महा विकास आघाडी (MVA) के तीसरे साझेदार कांग्रेस पर लक्षित है।ALSO READ: लोकसभा चुनाव में छिटके OBC-दलित वोटर्स को BJP ने हरियाणा में साधा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी होंगे गेमचेंजर?
 
कांग्रेस पर लगाया यह आरोप : 1 दिन पहले उन्होंने गठबंधन में सीटों के बंटवारे की बातचीत में देरी पर निराशा व्यक्त की थी और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेताओं पर निर्णय लेने में असमर्थ होने का आरोप लगाया था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय राजनीति क्षेत्रीय दलों द्वारा संचालित हो रही है और उनकी पार्टी का यह मानना है कि क्षेत्रीय पार्टियों को उनके राज्यों में तवज्जो मिलनी चाहिए। नरेन्द्र मोदी तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) जैसी क्षेत्रीय पार्टियों की मदद से देश के प्रधानमंत्री बने हैं।ALSO READ: चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहूंगा
 
राउत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में क्षेत्रीय दलों की संख्या अधिक है। यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की और दोनों नेताओं के बीच बातचीत अच्छी रही। हमने (शिवसेना यूबीटी ने) शुक्रवार को पूरे दिन राकांपा (शरदचंद्र पवार) के साथ चर्चा की।ALSO READ: क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई
 
प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और हमने बातचीत की। हमारे बीच के ज्यादातर मुद्दे सुलझ रहे हैं। अंत में आपको मुद्दे को सुलझाने के लिए एक मानसिकता तथा इच्छाशक्ति की जरूरत होती है और हम दोनों में वह है। शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे व्यक्तिगत रूप से इस पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि हमारा आलाकमान मुंबई में है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

अगला लेख