24 घंटे में दूसरी बार हुई जांच, शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे नाराज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (15:26 IST)
Uddhav Thackery : महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की 24 घंटे में दूसरी बार तलाशी हुई। सोमवार को भी शिवसेना यूबीटी नेता की तलाशी हुई थी। बार बार तलाशी पर उद्धव ठाकरे ने जताई नाराजगी।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से लातूर में चुनावी सभा के लिए आए उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी ली। चुनाव से पहले इस नियमित जांच का हिस्सा बताया जा रहा है। 
 
शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दावा किया था कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते जब वह यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे? उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं। ALSO READ: तलाशी पर भड़के उद्धव, कहा- EC अधिकारियों ने मेरे बैग की जांच की
 
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी पत्रकारों से कहा कि चुनाव आयोग अपना काम करते रहते हैं। चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो।

उल्लेखनीय है कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 
Edited By : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

अगला लेख