महाराष्‍ट्र में MVA में सीटों का बंटवारा, राहुल गांधी क्यों हुए नाराज?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (10:46 IST)
Maharashtra elections : महाराष्‍ट्र में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बवाल मचा हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रभुत्व वाली कुछ सीटों को शिवसेना यूबीटी को दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि वे नाराज होकर बैठक बीच में छोड़कर ही चले गए। ALSO READ: महाराष्‍ट्र में क्या खत्म होगी ठाकरे परिवार की दरार, मनसे नेता ने दिया बड़ा बयान
 
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को राहुल गांधी ने महाराष्‍ट्र में सीटों के बंटवारे पर सख्‍त नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि वे सीट शेयरिंग के तरीके से भी नाराज हैं। उनका कहना है कि मुंबई और विदर्भ की कुछ सीटें, जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत थी, शिवसेना यूबीटी को दे दी गई। 
 
कांग्रेस राज्य में अपने कोटे की 85 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। शेष सीटों पर भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। ALSO READ: Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव
 
बताया जा रहा है कि फिलहाल 255 सीटों पर महागठबंधन में समझौता हो चुका है। 33 सीटों पर गठबंधन के नेताओं में मतभेद नजर आ रहे हैं। इस बीच सपा नेता अबू आजमी ने भी राज्य में पार्टी के लिए 5 सीटें मांगी है। उन्होंने कहा कि 5 सीटें नहीं मिलने पर 25 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। 
 
गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों 1 चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

अगला लेख