मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को संकेत दिए हैं कि अब वे 50-50 फॉर्मूले से कम पर किसी भी सूरत में नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार भाजपा का प्रस्ताव नहीं मानेंगे।
शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 का फॉर्मूला तय था और शिवसेना इस पर झुकेगी नहीं। भाजपा के साथ पॉवर शेयरिंग तय थी। उन्होंने मुख्यमंत्री पद से जुड़े सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अहम सवाल है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ किसी भी सूरत में गठबंधन नहीं करेंगे। हालांकि जनादेश आंखें खोलने वाला है। उन्होंने कहा कि 5 साल पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे।
क्या शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा? इस सवाल पर उद्धव ने तपाक से कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर। उद्धव ने कहा कि हर बार भाजपा का प्रस्ताव नहीं मानेंगे न ही झुकेंगे।