उद्धव-पवार की ललकार, महाराष्ट्र में 'हम 162' शपथ लेते हैं...

Webdunia
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (20:29 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र की सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पूर्व संध्या पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस एवं अन्य मिलाकर 162 विधायक मुंबई की होटल हयात में इकट्‍ठे हुए। सभी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में साथ रहने की शपथ ली। इतना ही नहीं मीडिया के सामने होटल में विधायकों की परेड भी हुई।

इससे पहले विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने परोक्ष रूप से भाजपा को ललकारते हुए कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। उन्होंने कहा कि दोस्त बढ़ गए हैं। हमारी संख्या इतनी है कि एक बार में कैमरे में कैद नहीं हो सकती।

ठाकरे ने कहा कि हम 5 साल के ‍नहीं 50 साल के लिए जुड़े हैं। हमारा गठबंधन बहुत लंबे समय के लिए है। उन्होंने चुनौतीभरे अंदाज में कहा कि जितना रोकोगे, हम उतना ही मजबूत होंगे। ठाकरे ने कहा कि हमें सत्ता का लालच नहीं है। भाजपा 25 साल में भी शिवसेना को नहीं समझ पाई।

अजित पवार पर होगी कार्रवाई : राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। हम महाराष्ट्र के लिए एक साथ आए हैं। राज्य को तीनों दलों (शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस) की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 162 विधायक एक ही छत के नीचे मौजूद हैं, जो कि बहुमत से काफी ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को तैयार रहना है।

पवार ने कहा कि किसी भी तरह के भ्रम में नहीं आएं। अजित पवार का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं है। विधायकों को भ्रम में डालने की कोशिश की जा रही है मगर विधायक किसी भी बहकावे में नहीं आएं। पवार ने कहा कि गोवा और मणिपुर नहीं है महाराष्ट्र। स्पष्ट शब्दों में राकांपा नेता ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

अगला लेख