पालघर में जंगली जानवर समझकर व्यक्ति को गोली मारी, 9 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिकार के दौरान एक व्यक्ति को उसके समूह के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर जंगली सूअर समझकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (11:48 IST)
Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिकार के दौरान एक व्यक्ति को उसके समूह के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर जंगली सूअर समझकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 29 जनवरी को हुई इस घटना के सिलसिले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह जंगली सूअर के शिकार के लिए पालघर के मनोर क्षेत्र के बोरशेती वन क्षेत्र में गया था।ALSO READ: मप्र में भाजपा विधायक मालवीय के भाई ने अपने बेटे को गोली मारी, पैसों के लेन-देन का था विवाद
 
पालघर के पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत धारशिवकर ने बताया कि शिकार के दौरान कुछ ग्रामीण समूह से अलग हो गए। एक शिकारी ने उन्हें जंगली सूअर समझ लिया और उन पर गोली चला दी। गोली लगने से 2 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई।
 
धारशिवकर के अनुसार मृतक की पहचान बोरशेती निवासी रमेश वर्था (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कि जंगली सूअर समझ वर्था की हत्या से घबराए समूह ने पुलिस को घटना की सूचना देने के बजाय शव को झाड़ियों में छिपा दिया और वहां से भाग गया।ALSO READ: Sweden : कुरान जलाने वाले इराकी शख्स की मौत, स्टॉकहोम में गोली मारकर की गई हत्या
 
धारशिवकर के मुताबिक वर्था की पत्नी ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ग्रामीणों का एक समूह 28 जनवरी को मनोर के बोरशेती वन क्षेत्र में शिकार करने गया था।
 
धारशिवकर के अनुसार वर्था अगले दिन समूह में शामिल हुआ और उस स्थान की ओर जा रहा था, जहां भोजन तैयार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि सूखे पत्तों पर वर्था के कदमों की आहट सुन समूह के एक सदस्य सागर नरेश हदल (28) ने उसे कथित तौर पर जंगली जानवर समझ लिया और उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।ALSO READ: हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश जारी
 
धारशिवकर के मुताबिक हदल सहित अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेने और उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गई, जहां उन्हें बुधवार को वर्था का क्षत-विक्षत शव मिला। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया और हदल सहित 9 लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य अपराधों में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रूस की यात्रा पर, जानिए क्या है इस दौरे का मकसद

Stray Dogs Verdict: अब सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच करेगी आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब ऑनलाइन पैसा भेजना होगा महंगा

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं एग्जाम- 2026 की तारीखों का ऐलान

अगला लेख