' यदि उसकी दाईं ओर एक छिद्र हो तो क्या उस अवस्था में भी वह तैर सकता है?'
' नहीं, वह डूब जाएगा।'
' और छिद्र बाईं ओर हो तो?'
' छिद्र बाईं ओर हो या दाईं ओर, छिद्र कहीं भी हो, पानी उसमें प्रवेश करेगा और अंततः वह डूब ही जाएगा।'
' तो सब यह जान लो कि मानव जीवन भी कमंडलु के ही समान है।