अजित पवार अमलनेर में मंगल देव की शरण में, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही मंदिर से सीख लेने की बात

देश और प्रदेश के किसानों की भलाई के लिए अजीत पवार की मंगल भगवान से प्रार्थना

Webdunia
शनिवार, 17 जून 2023 (15:36 IST)
Shri Mangal Dev Graha Mandir Amalner अमलनेर : महाराष्ट्र के प्रतिपक्ष नेता अजित पवार ने शुक्रवार 16 जून को मंगलग्रह मंदिर में मंगल देव के दर्शन करके संकल्प लिया कि देश व प्रदेश के किसानों की भलाई के लिए मंगल ग्रह की आराधना की जाएगी। इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी मौजूद थे।
 
अमलनेर में एक सभा में भाग लेने के बाद वे मंगल ग्रह मंदिर आए और भगवान मंगल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई साल पहले मैं मंदिर आया था। पहले मंदिर के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया था। लेकिन किसी कारणवश यह पूरा नहीं हो पाया, अब पांच करोड़ रुपए का फंड मिला है और इससे विकास कार्य चल रहे हैं। हम मंदिर के विकास कार्यों के लिए हमेशा फॉलोअप कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे कई युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पालक मंत्री गुलाबराव देवकर, पानन के पूर्व निदेशक तिलोत्तमताई पाटिल, विधायक अनिल भाईदास पाटिल, धुले जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर भामरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
मंगलग्रह सेवा संस्था के अध्यक्ष दिगंबर महाले ने अजीतदादा पवार, जयंत पाटिल को मंदिर की पूरी जानकारी दी और यहां के महत्व को समझाया। इस मौके पर मंदिर के उपाध्यक्ष एसएन पाटिल, ट्रस्टी, मैनेजर हेमंत गुजराती मौजूद रहे।
जयंत पाटिल ने कहा कि मंगल मंदिर की मिसाल पर चलें देश के मंदिर। अमलनेर में मंगलग्रह मंदिर ने एक अच्छी और अनुकरणीय विरासत को संरक्षित किया है। मंदिर द्वारा धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक पहलू का भी पोषण किया जा रहा है। देश के अन्य मंदिर के अध्यक्ष और ट्रस्टी को मंगलग्रह मंदिर में जाना चाहिए और मंगलग्रह मंदिर द्वारा कार्यान्वित आदर्श गतिविधियों को अपने मंदिर के माध्यम से लागू करना चाहिए। 
इस स्थान पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंगलदोष को लेकर श्रद्धालुओं में जो अंधविश्वास हैं। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि मंगलग्रह संस्था के माध्यम से इन्हें हटाने का काम किया जा रहा है।
 
इस मौके पर पूर्व मंत्री सतीश पाटिल, पूर्व विधायक दिलीपराव सोनवणे मौजूद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानिए कौन होगा वर्ष का राजा

हिंदू नववर्ष पर घर के सामने क्यों बांधी जाती है गुड़ी?

ईद मुबारक 2025: अपने करीबियों को भेजें ये 20 दिल को छू लेने वाली शुभकामनाएं

चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि के पहले दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बढ़ सकती हैं परेशानियां

चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना और कलश स्थापना क्यों करते हैं?

सभी देखें

धर्म संसार

31 मार्च 2025 : आपका जन्मदिन

31 मार्च 2025, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Rashifal 2025: किन राशियों के लिए शुभ रहेंगे ये 7 दिन, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक पंचांग 31 से 06 तक, जानें अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह के शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Rashifal: गुड़ी पड़वा से हिन्दू नववर्ष शुरू, जानें 12 राशियों के लिए 30 मार्च का दैनिक राशिफल

अगला लेख