Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवजात शिशु की नाभि से क्यों निकलता है तरल पदार्थ? ये सामान्य है या कोई और संकेत, समझिए विस्तार से

नवजात शिशु के विषय में मां को होनी ही चाहिए ये जानकारी

हमें फॉलो करें navel pain in new born babies

WD Feature Desk

navel pain in new born babies

नवजात शिशु बेहद नाजुक होते हैं, जिसके चलते वे समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। कई बार पैदा होने के बाद बच्चों की नाभि में से खून या फिर अन्य तरल पदार्थ का स्त्राव होता है। कई बार यह लिक्विड निकलता है और धीरे-धीरे खुद ही सूख जाता है। शिशुओं में यह समस्या देखकर घबराएं नहीं, बल्कि समस्या बढ़ने पर आपको चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

क्यों निकलता है तरल पदार्थ?
नवजात शिशु की नाभि से तरल पदार्थ निकलना कोई समस्या या बीमारी नहीं, है बल्कि यह बच्चों में होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है। इसलिए इसे देखकर घबराएं नहीं। अगर आपके शिशु की नाभि से पस या ब्लीडिंग नहीं हो रही है तो ऐसे में आपको चिकित्सक के पास भी जाने की कोई जरूरत नहीं है। समय के साथ-साथ यह प्रक्रिया खुद ब खुद ठीक हो जाती है। डॉक्टर के मुताबिक यह डिसचार्ज 80 से 90 प्रतिशत शिशुओं में देखी जाती है।

शिशुओं में आम होताहै ये स्त्राव  
बच्चों में अमलिकल कॉर्ड यानि गर्भनाल का डिसचार्ज होता है। आमतौर पर यह 2 से 3 हफ्तों में अपने आप सूख जाता है या फिर धीरे-धीरे बंद हो जाता है। यह तरल पदार्थ कुछ शिशुओं में एक महीने तक निकल सकता है। अगर आपके शिशु को भी ऐसी समस्या हो रही है तो यह बेहद आम प्रक्रिया है। 
कैसे पाएं राहत?
  • शिशु में यह डिसचार्ज होने पर आप इसे घर पर भी ठीक कर सकते हैं। वैसे तो यह डिस्चार्ज 2 से 3 हफ़्तों में खुद ब खुद ठीक हो जायेगा।
  • यदि कोई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना है तो डॉक्टर से पूछ कर ही करें  सकते हैं।
  • डिसचार्ज पर पाउडर या अन्य कोई घरेलू पदार्थ बिना चिकित्सक की सलाह से ना डालें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेहरे पर चमक लाने के लिए करें ये 5 योगासन, जानें सुंदर और स्वस्थ त्वचा का राज