बच्चे के दूध के दाँतों का महत्व

Webdunia
NDND
* बच्चा इन दाँतों की मदद से ही चीजों को चबाना सीखता है। वह बोलना तभी सीख पाता है, जब उसके दूध के दाँत आ जाते हैं। बच्चे के अगर दूध के दाँत टूट जाएँ तो उस के स्वर उच्चारण पर असर होता है। ऐसी हालत में उस स्थान को खाली नहीं छोड़ना चाहिए और दूसरा दाँत तुरंत लगवा लेना चाहिए।

* बच्चों के दूध के दाँतों की भी सही देखभाल की जानी चाहिए। कुछ भी खाने के बाद उसके दाँतों की सफाई जरूर की जानी चाहिए। दाँतों में चिपकने वाले खाद्य पदार्थ बच्चों को बिलकुल न दें, रेशेदार खाद्य पदार्थ ही खिलाएँ।

* बच्चों को हमेशा संतुलित आहार दें। इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि दाँत एक ही बार बनते हैं। उनमें कोई विकास और परिवर्तन नहीं होता।

* बच्चों के भोजन में कैल्शियमयुक्त पदार्थ ज्यादा से ज्यादा दें। कच्चे फल और सब्जियाँ खाने की आदत डालें, ताकि उन्हें चबाने से दाँतों और मसूड़ों का व्यायाम हो सके।

* बच्चे के जब दाँत निकलने की शुरुआत होती है, उस समय बच्चे को किसी योग्य बाल दंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए, परंतु व्यावहारिक रूप में ऐसा संभव नहीं हो पाता है। जब आपका बच्चा दो साल का हो जाए तो उसे दंत चिकित्सक के पास जरूर ले जाएँ, ताकि आपको अपने बच्चों के दाँतों के विषय में उचित जानकारी और दिशानिर्देश मिल सकें।

* बच्चों के दूध के दाँत असमय गिर जाते हैं। उनमें कैविटी हो जाती है। बच्चों के दाँतों में बड़ों के मुकाबले कैल्शियम की मात्रा कम रहती है, यही वजह है कि दूध के दाँतों में कैविटी बहुत जल्दी हो जाती है। पहले यह एक छोटे से गड्ढ़े के रूप में होती है बाद में बढ़कर पूरा दाँत ही इसकी वजह से खराब हो जाता है।

* एक बड़े व्यक्ति को जहाँ हर 6 महीने में किसी योग्य दंत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी जाती है, वहीं बच्चे को भी हर 6 महीने में किसी दंत चिकित्सक को दिखाना जरूरी है, ताकि आगे आने वाली किसी भी गंभीर समस्या से बचा जा सके।

Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं