लोंग आइलैंड में प्रेस के प्रिंट संस्करणों की वापसी

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2017 (14:06 IST)
न्यूयॉर्क। अभी तक यह माना जाता रहा है कि इंटरनेट मीडिया की दुनिया में बढ़ते प्रभाव, प्रसार और दबदबे के कारण क्षेत्रीय समाचार पत्रों के स्थानीय  संस्करण आर्थिक दबाव के कारण दम तोड़ देंगे। लेकिन, न्यूयॉर्क के लोंग आइलैंड में क्षेत्रीय  समाचार पत्रों के प्रिंट संस्करणों की वापसी होगी।
 
अब यह माना जा रहा है कि जिन समाचार पत्रों ने काफी समय पहले अपना प्रकाशन बंद कर दिया था, वे अब फिर से अपने प्रिंट संस्करणों को फिर से   जिंदा कर रहे हैं। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि वैकल्पिक साप्ताहिक समाचार पत्र जो कि 1070 के दशक में बंद कर दिया गया था और इसके स्वामित्व  मोरे पब्लिशिंग ने अब श्नेप्स कम्युनिकेशंस को पिछले महीने बेच दिया है। इस प्रकाशन के सीईओ जोशुआ श्नेप्स का कहना है कि मैं अपने विकल्पों पर  विचार कर रहा हूं। 
 
इस परिवार द्वारा प्रकाशन के क्षेत्र में कम से कम 20 समाचार पत्रों की सी‍रीज चलाए जा रहे हैं। विदित हो‍ कि इन समाचार पत्रों रिजवुड टाइम्स, द  क्वींस कूरियर और द ब्रुकलिन स्पेक्टेटर शामिल हैं। मोरे पब्लिशिंग ने लोंग आइलैंड प्रेस को वर्ष 2003 में आल्टरनेटिव वीकली रखा था जब लोंग आइलैंड   वॉयस बंद हो गया था। बाद में, इसे मासिक बनाया गया था और जब हाल के वर्षों में रिटेल बाजार और कम हुआ तो सारे प्रकाशनों को हाल के वर्षों में  डिजिटल बना दिया गया। 
 
आज कंपनी के 20 प्रकाशन, वेबसाइट्‍स हैं और यह महत्वपूर्ण व प्रसिद्ध महिलाओं के लंच का आयोजन करती है। लोंग आईलैंड प्रेस के साथ शुरू हुई डील  जल्द ही ब्रुकलिन, क्वींस या स्टेंटन आईलैंड से बाहर निकलकर अपने कारोबार की शुरुआत करेगी। संक्रमण काल का यह परिवर्तन बहुत ही सहज है और   लगता है कि एलआई प्रेस की खोजी रिपोर्टिंग की परंपरा बनाए रखेगी।
 
Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

सभी देखें

समाचार

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

अगला लेख