मीडिया चौपाल 22 से हरिद्वार में, जुटेंगे दिग्गज

Webdunia
हरिद्वार में 22-23 अक्टूबर, 2016 को होने वाली 'मीडिया चौपाल' में मीडिया और राजनीति से जुड़े कई दिग्गज शिरकत करेंगे। पांचवीं मीडिया चौपाल का विषय है- ‘विज्ञान-विकास और मीडिया के अंत:संबंधों और विभिन्न आयामों की पड़ताल'।
 
विदित हो कि मीडिया चौपाल वेब संचालक, ब्लॉगर्स, इलेक्ट्रानिक और प्रिंट, डिज़िटल मीडिया संचारकों और आलेख-फीचर लेखकों आदि के जुटान का नाम है। गत चार वर्षों से स्पंदन संस्था के संयोजकत्व में विभिन्न शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से इस जुटान का आयोजन देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। मीडिया चौपाल का मुख्य उद्देश्य संचारकों का उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग है साथ ही रचनात्मक और सकारात्मक संचार के द्वारा समाज का सशक्तिकरण है। 
 
स्पंदन संस्थान के प्रयास में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, इंडिया वाटर पोर्टल, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, इंडियन साइंस राइटर्स एसोशिएसन तथा दिव्य सेवा प्रेम मिशन हरिद्वार इस आयोजन में बौद्धिक व अकादमिक साझीदार हैं। सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान (निस्केयर) सह-आयोजक है|
 
इस बार मीडिया चौपाल में केएन गोविंदाचार्य, उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्‍यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रो. रामेश्वर मिश्र पंकज, डॉ. राजाराम त्रिपाठी, बलदेव भाई शर्मा, जगदीश उपासने, प्रेम शुक्ल, प्रो. कुसुमलता केडिया, डॉ. मनोज कुमार पटैरिया, हरिश्चन्द्र सिंह, अनूप नौडियाल, आशीष गौतम, जयदीप कर्णिक (संपादक, वेदुनिया), रवि चोपड़ा, भक्ति निष्काम शांत स्वामी, भक्ति विज्ञान मुनि, मुनव्वर सलीम, प्रो हेमंत जोशी, आरएस बेनीवाल, शिवशंकर जायसवाल, प्रो. सुखनंदन सिंह जैसे अनुभवी विषय विशेषज्ञ और कुशल संचारक शामिल हो रहे हैं। 
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

अगला लेख