वरिष्ठ पत्रकार विनोद मेहता का निधन

Webdunia
रविवार, 8 मार्च 2015 (12:13 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और आउटलुक ग्रुप के संस्थापक संपादक विनोद मेहता का रविवार को एम्स में निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।

आउटलुक पत्रिका के संस्थापक संपादक ने अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली जहां उन्हें भर्ती कराया गया था। एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा कि उनका निधन विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के कारण हुई।
 





मेहता का जन्म 1941 में रावलपिंडी में हुआ था और विभाजन के बाद वे लखनऊ में पले, पढ़े, बड़े हुए। विनोद मेहता को डेबूनियर (1974), संडे ऑब्‍जर्वर (1980), इंडियन पोस्‍ट (1987), द इंडिपेंडेंट (1989), पायोनियर (दिल्‍ली) और आउटलुक (1995) जैसे अखबारों और पत्रिकाओं के कारण जाना जाता है।
 
इतने अखबारों से जुड़े, उन्‍हें प्रचार और प्रतिष्‍ठा भी मिली लेकिन नैतिक साहस की मिसाल छोड़ते हुए बार-बार छोड़ने के कारण ‘वे स्‍वयं को सबसे ज्‍यादा निकाले जाने वाला संपादक' भी कहते थे।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेहता के निधन पर शोक प्रकट किया है। मोदी ने ट्विट किया, 'अपने विचार में स्पष्ट और बेबाक विनोद मेहता को एक शानदार पत्रकार और लेखक के रूप में जाना जायेगा। उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।'

विनोद मेहता के निधन की खबर फैलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया। वेबदुनिया परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। 
Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत