Mizoram Election : मिजोरम में घर और डाक के जरिए 10585 लोगों ने डाला वोट

Webdunia
रविवार, 5 नवंबर 2023 (20:18 IST)
Mizoram Assembly Election 2023 : मिजोरम में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार तक कुल मिलाकर 10585 वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और सरकारी अधिकारियों ने घर और डाक मतपत्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। घर और डाक मतपत्रों के जरिए मतदान करने वाले वाले लोगों की संख्या की सूची में मिजोरम के 11 जिलों में आइजोल सबसे ऊपर रहा।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच. लियानजेला ने रविवार को बताया कि 2,059 वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक) और दिव्यांगजनों ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया जबकि सुरक्षा और चुनाव कर्मियों सहित 8,526 सरकारी अधिकारियों ने डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया।
 
उन्होंने बताया कि घर और डाक मतपत्रों के जरिए मतदान करने वाले वाले लोगों की संख्या की सूची में मिजोरम के 11 जिलों में आइजोल सबसे ऊपर रहा। अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 2,534 मतदाताओं, लॉन्गतलाई में 1,614 और लुंगलेई में 1,582 मतदाताओं ने इस सुविधा के जरिए मतदान किया।
 
लियानजेला ने बताया कि मिजोरम के 1,276 मतदान केंद्रों में से 149 केंद्र दूरस्थ इलाके में स्थित हैं। उन्होंने बताया, इस तरह के मतदान केंद्रों पर जिन अधिकारियों को तैनात किया जाएगा उन्होंने रविवार से अपने-अपने तैनाती स्थलों के लिए रवाना होना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान रविवार शाम चार बजे समाप्त हो गया।
 
अधिकारी ने बताया कि 4,39,026 महिलाओं सहित 8.57 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने क्रमशः 23 और 4 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि 27 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख