एंड्रायड जेलीबीन 4.2 पर चलने वाले टाइटेनियम एक्स में क्वाड कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम वाले टाइटेनियम एक्स की फुल एचडी स्क्रीन 5 इंच और 1080 X1920 रेजोल्यूशन वाली है। फोन में एलईडी फ्लैश वाला रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
अगले पन्ने पर, कितनी मेमोरी है कार्बन के इस फोन की...
फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह पहला भारतीय फोन है जिसमें एनएफसी सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में 2300 एमएएच बैटरी जिसका टॉक टाइम करीब 6 घंटे का है। फोन में कई सेंसर हैं, जैसे जी-सेंसर, मैग्नेटिक सेंसर और लाइट सेंसर। ( Photo courtesy : karbonnmobiles.com)