नोकिया के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप नोकिया के किसी दिलचस्प म्यूजिक फोन की तलाश में हैं, तो नोकिया अपने दो शानदार म्यूजिक फोन्स - 5220 और 5320 एक्सप्रेस म्यूजिक बाजार में उतार रहा है।
नोकिया की लाइव श्रेणी के उपाध्यक्ष जो हर्ल े का मानना है कि 'उपभोक्ताओं की वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखकर ही हमने म्यूजिक एक्सप्रेस फोन को बनाया है। इसके द्वारा उपभोक्ता कहीं भी और कभी भी मीडिया के किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकता है और अपने दोस्तों या कम्युनिटी से कंटेंट शेयर कर सकता है।
नोकिया 5320 एक्सप्रेस म्यूजिक फोन मूल रूप से 3जी सुविधाओं को लिए हुए है और वेब 2.0 एक्सेस की सुविधा से संपन्न है। साथ ही इस फोन के म्यूजिक बटनों का भी कोई जवाब ही नहीं है। वहीं इसमें चौबीस घंटे प्लेबैक सुविधा भी उपलब्ध है।
नोकिया 5320 एक्सप्रेस म्यूजिक फोन मूल रूप से 3जी सुविधाओं को लिए हुए है और वेब 2.0 एक्सेस की सुविधा से संपन्न है। साथ ही इस फोन के म्यूजिक बटनों का भी कोई जवाब ही नहीं है...
इतना ही नहीं, इसमें 8 जीबी की एक्सटेंडेबिल मेमोरी भी है। तेज गति से म्यूजिक ट्रांसफर के लिए एचएस-यूएसबी की सुविधा है और फास्ट डाटा एक्सेस के लिए एचएसडीपीए सुविधा उपलब्ध है। साथ ही इसमें आप एन-गेज पर भी गेम खेल सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर नोकिया 5220 एक्सप्रेस म्यूजिक विशेष स्टाइल वाली डिजाइन पर आधारित है। इसमें दो मेगापिक्सेल कैमरा व एफएम रेडियो की भी सुविधा उपलब्ध है। ये दोनों फोन ही फिलहाल नोकिया म्यूजिक स्टोर पर उपलब्ध हैं। बाजार में इन दोनों हैंडसेट्स की अनुमानित कीमत 10,166 और 13,980 रुपए* है।
* यह कीमत अनुमानित है। क्षेत्र व परिस्थिति के आधार पर यह परिवर्तनशील है।