बेहतरीन स्मार्ट फोन्स, जानिए खूबियां और कमियां

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
आज बड़ी कंपनियों के स्मार्ट फोंस की भरमार है। सैमसंग, नोकिया, एप्पल, आईफोन में स्मार्ट फोंस को लेकर खूब प्रतियोगिता चल रही है। इन कंपनियों के टच स्क्रीन फोंस भी बाजार में यूजर्स को लुभा रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं कि इन टच स्क्रीन फोंस में क्या खूबियां और क्या कमियां हैं। कौन-से फोन्स हैं, जो आपको बेहतरीन फीचर्स देंगे।

PR

सबसे पहले जानते हैं सैमसंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन गैलेक्सी एस 4 के फीचर्स और कमियां। सैमसंग गैलेक्सी की सबसे बड़ी खासियत है इसमें इसकी स्क्रीन को छूने की आवश्यकता नहीं। स्क्रीन के ऊपर हाथ हिलाने से ही इसके फंक्शन काम करेंगे। इसके अलावा इस फोन की 5 इंच की फुल स्क्रीन पर है 'स्मार्ट पॉज' फीचर जिससे यूजर अगर इस स्मार्ट फोन पर कोई वीडियो देख रहा है और उसकी नजर स्क्रीन से हट जाएगी तो वीडियो अपने आप बंद हो जाएगा।

इस फोन में दूसरी खूबी है स्मार्ट स्क्रोल सॉफ्टवेयर, जो ई-मेल और दूसरी चीजों को देखने के लिए यूजर की आंख और कलाई का विश्लेषण करेगा। इसके अलावा है इस फोन में 13 मैगापिक्सल का कैमरा। 2 जीबी रैम जैसी कई खूबियां हैं। इस फोन के बारे में यह कह सकते हैं कि इसमें वह सबकुछ है, जो आप करना चाहते हैं।

खूबियां : शानदार कैमरा, पॉवरफुल क्वाडकोर प्रोसेसर जिस पर सभी सॉफ्टवेयर आसानी से चल सकें। इस फोन की बैटरी भी पॉवरफुल। इसके अलावा इसके माइक्रो एसडी में भरपूर मेमोरी की क्षमता।

कमियां : इस फोन की स्क्रीन दूसरे स्मार्ट फोंस से कुछ डीमर है। इसका प्लास्टिक डिजाइन भी इस फोन की कमी में गिना सकता है। गैलेक्सी एस 4 का पॉवर बटन भी यूजर्स को कंफ्यूज करता है। सॉफ्टवेयर फीचर्स से भी गैलेक्सी फोन यूजर थोड़ा भ्रमित हो जाते हैं। कहा जा सकता है कि इन कमियों के बाद भी गैलेक्सी एस 4 की बड़ी स्क्रीन इसे मोबाइलप्रेमियों की बड़ी पसंद बनाती है।

अगले पेज पर नोकिया लुमिया 920 की खूबियां और कमियां...


नोकिया लुमिया 920

एक समय था जब मोबाइल की दुनिया में नोकिया का ही राज था, लेकिन अब नोकिया के यूजर्स भी उससे दूर होने लगे हैं। टच स्क्रीन और स्मार्ट फोन में मिल रही तगड़ी से तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए नोकिया ने अपना स्मार्ट फोन नोकिया लुमिया 920 बाजार में उतारा।

PR

नोकिया ने इसे माइक्रोसॉफ्ट के साथ बाजार में उतारा। विंडो 8 पर चलने वाला यह फोन कई खूबियों से भरा है है। 4.5 इंच की प्योरमेशन एचजी वीएक्सजीए स्क्रीन 1280 x768 हाई रिजॉल्यूशन पिक्सल के साथ। 1.5 गीगाहर्ट्‍ज का ड्‍यूल कोर स्नैपड्रेगन एस 4 प्रोससेर। 1 जीबी की रेम, इसके अलावा 7 जीबी की स्काईड्राइव स्टोरेज क्षमता। इस स्मार्ट फोन में सबसे पॉवरफुल 2000 एमएएच बैटरी इसे सबसे ज्यादा स्टैंड बाय टाइम देती है।

खूबियां : इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसमें दिया गया 'फैट ब्वॉय रिजार्चिंग पिलो' नाम का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, जो इसे यूनिक स्मार्ट फोन बनाता है। इस फोन में बेहतरीन स्क्रीन है जिसे आप ग्लव्स पहनकर भी चला सकते हैं। नोकिया का विंडोड ओएस स्मार्ट फोन की कमियों को दूर करता है।

कमियां : नोकिया लुमिया 920 के रंग और इसका हैवी बिल्ड इसे पकड़ने और रखने में थोड़ा असुविधाजनक लगता है। इस फोन के कैमरे में भी पर्याप्त सेटिंग्स नहीं है। कहा जा सकता है कि नोकिया का यह फोन थोड़ा भारी और साइज में थोड़ा मोटा जरूर है, लेकिन अगर आप सभी फीचर्स से परिपूर्ण विंडोज फोन चाहते हैं तो यह आपकी पसंद बन सकता है।

आगे पढ़ें स्मार्ट फोन एचटीसी वन...


एचटीसी व न

एचटीसी वन का यह स्मार्ट फोन भी लांच होते ही यूजर्स की पसंद बन गया। इस स्मार्ट फोन में एचटीसी ने ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे लेटेस्ट वर्जन 4.1 (जेलीबीन) का प्रयोग किया। 4.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन। 2 जीबी की रैम। 32 जीबी इंटरनल मेमोरी। इस फोन में 'अल्ट्रापिक्सल' कैमरा दिया गया है।

PR

कंपनी का दावा है कि इससे कम रोशनी में भी बेहतर फोटो खींचा जा सकता है। इससे फोटो अन्य स्मार्ट फोंस की तुलना में साफ और बेहतर आएगा। इस फोन में 2300 एमएएच की दमदार बैटरी है, जो इस साइज के स्क्रीन के स्मार्ट फोंस में अधिकतम 2100 एमएएच की बैटरी होती होती है।

खूबियां : इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसकी बेहतरीन और खूबसूरत मेटल डिजाइन। साथ ही पॉवरफुल क्वाडकोर प्रोसेसर। बेहतरीन फीचर्स से लैस कैमरा एप्स।

कमियां : इस फोन की मेमोरी को नहीं बढ़ाया नहीं जा सकता है। इस फोन की डिजाइन भले ही बेहतरीन कही जा सकती हो, लेकिन इसके फीचर्स इतने लुभावने नहीं हैं।

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कुछ कमियां होने के बाद भी एचटीसी वन एक बेहतरीन स्मार्ट फोन है।

अगले पन्ने पर सबकी पसंद क्यों है एप्पल का आईफोन 5...


एपल आईफो न

दुनिया के सबसे हल्के 112 ग्राम वजनी आईफोन 5 में 4 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिससे वाइड स्क्रीन वीडियो भी आप देख सकते हैं। 8 मैगापिक्सल का कैमरा है जिसमें पैनोरामा ऑप्शन है जिससे आप 8 मेगापिक्सल के कैमरे से 28 मैगापिक्सल तक के फोटो ले सकते हैं।

PR

A6 चिप से फोन की प्रोसेसिंग स्पीड के साथ लांग बैटरी लाइफ। नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग एपल ने इस फोन में किया। A6 का प्रोससेर इसकी स्पीड को तेज करते हैं।

खूबियां : बड़ी स्क्रीन, सबसे हल्का फोन। बेहतरीन फीचर्स। आईफोन का कनेक्टर, जो पूरी तरह से डिजीटल है। 4 एस टेक्नोलॉजी से इसकी स्पीड अन्य फोन की तुलना में तेज। स्मार्ट फोन चाहने वालों के लिए आईफोन को एक परफेक्ट स्मार्ट फोन कहा जा सकता है।

कमियां : यूजर्स को आईफोन 5 में जिससे परेशानी आ सकती है वह है इसका नया लाइटिंग कनेक्टर। एनएफसी या वायरलेस चार्जिंग भी इसकी कमजोरी है। आईफोन 4 एस की तरह इसमें बैटरी इम्प्रूवमेंट की सुविधा नहीं है।

आईफोन 5 के बारे में यही कहा जा सकता है कि इसने अपने पिछले वर्जन की कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। इसके नए फीचर्स और डिजाइन इसे स्मार्ट फोंस की दुनिया में टॉप पर रखते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा