कर्व 8520 की सफलता के बाद रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) ने कर्व 9220 को बाजार में उतारा है। बेहतर डिजाइन, लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, कम कीमत और ब्लैकबेरी की सुविधाओं की वजह से यह बहुत जल्द ही यूजर्स को भा गया है। इसका डिजाइन कर्व 8520 की ही तरह है लेकिन यह उससे थोड़ा सा पतला और हल्का है।
यह ब्लैकबेरी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 पर वर्क करता है। ब्लैकबेरी की सबसे अच्छी बैटरी के साथ ही यह ब्लैकबेरी का पहला ऐसा फोन है जिसमें एफएम की सुविधा दी गई है। इसकी यह खासियत इसे और भी सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
(
इस फोन में और क्या है खास जानने के लिए पढ़ें अगला पेज...)