पहली बार लॉन्च किए गए गैलेक्सी एस के मॉडल एंड्रॉइड 2.1 के साथ लॉन्च किए गए थे लेकिन अब इसे एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो के साथ भी लॉन्च करने की भी तैयारी है। अपुष्ट खबरों के अनुसार एक लीक हुए ईमेल पर विश्वास किया जाए तो इसे एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस अलग-अलग देशों में अपने विभिन्न संस्करणों के भिन्न नामों के साथ उपलब्ध है जैसे सैमसंग एपिक 4जी, सैमसंग वायब्रेंट और सैमसंग कैप्टिवेट।
सैमसंग गैलेक्सी एस का पहली ही नजर दिल को भा जाने वाला फीचर है उसका बेहद खूबसूरत डिजाइन। 1 गीगाहर्ट्स का हमिंगबर्ड प्रोसेसर भी इस फोन के खास फीचर्स में से एक है। 4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन वाले इस मोबाइल की बैटरी लाइफ बेहतर है। इसमें 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस, टच फोकस, स्माइल, जियो टैगिंग आदि की सुविधा है। इसकी वीडियो क्वालिटी है एचडी 720पिक्सेल की। कैमरे में फ्लैशलाइट की कमी है।
बेहतर थ्रीडी ग्राफिक प्रोसेसिंग वाले इस मोबाइल में वाइ फाई कनेक्शन और सोशल नेटवर्किंग को आसान बनाने के लिए टचविज सॉफ्टवेयर जोड़ा गया है। इसके स्वायपे टेक्नोलॉजी वाला वर्चुअल क्वार्टी कीबोर्ड से यूजर टेक्स्ट को फास्ट तरीके से टाइप कर सकेंगे।
सैमसंग मीडिया हब द्वारा आप ईबुक्स और वीडियोज का मजा ले सकते हैं साथ ही देर तक फिल्में और टीवी प्रोग्राम्स भी देख सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 10000 रु. है।