फिलहाल सोनी एरिक्सन का यह स्मार्टफोन
एंडॉयड जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, लेकिन इसे जल्द ही एक् सपेरिया सिरीज के फोन्स की तरह
एंड्रॉयड 4.0 आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। 480
x320 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 3.2
इंची टीएफटी कैपेसेटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले के इस स्मार्टफोन में और क्या है खास आइए जानते हैं :
-
साइज: 106 x56x14.2 मिमी -
भार : 115 ग्राम - 1
गीगाहर्ट्स स्कॉर्पियन प्रोसेसर -
ली-ऑन 1200 एमएएच स्टैंडर्ड बैटरी - 320
एमबी इंटरनल मेमोरी और 512 रेम - 32
जीबी तक एक्सपैंडेबल मेमोरी -
एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा -
वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए क्वालिटी का फ्रंट कैमरा -
थ्रीजी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी इनके अलावा अन्य जरूरी फीचर्स से लैस यह नया स्मार्टफोन दो रंगों ब्लैक एंड व्हाइट में 14,549
/- रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।