कंपनी इसे एमटीएस सिम कार्ड के साथ दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), पश्चिम बंगाल और कोलकाता में उतारेगी। एमटीएस ब्लेज़ 5.0 ड्यूल-सिम है। इसमें एक सिम CDMA और एक सिम GSM है।
यह फोन एंड्रॉयड 4.1 जेली बीन पर चलता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन S4 प्रोसेसर है। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 2500 mAh बैटरी है। कंपनी के अनुसार 9.5 घंटे तक का टॉक टाइम यह फोन देगा।