सस्ता 4जी फोन भारत 1, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (20:57 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर 4 जी वीओएलटीई फीचर फोन भारत 1 लांच करने की घोषणा की है। कुल 2,200 रुपए मूल्य के इस फीचर फोन पर 97 रुपए मासिक शुल्क में अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
 
संचार मंत्री मनोज सिन्हा, संचार सचिव अरुणा सुंदरराजन, बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने यहां इस फोन को लांच किया। सिन्हा ने कहा कि बंडल्ड सेवाओं के साथ लांच इस फीचर फोन से न सिर्फ बीएसएनएल का ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि इससे इस कंपनी की वित्तीय स्थिति को और बेहतर बनाने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में जारी कड़ी प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल एक सशक्त ऑपरेटर के रूप में न सिर्फ टिका हुआ बल्कि हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ बेहतर देने की कोशिश कर रहा है।
 
राहुल शर्मा ने कहा कि 20 अक्टूबर से पूरे देश में बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो रहे इस फोन को मेक इन इंडिया के तहत देश में ही डिजाइन, विकास और निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीम एप, नेट बैंकिंग, माय बीएसएनएल ऐप के साथ ही इसमें गूगल और याहू सर्च भी उपलब्ध है।
 
उन्होंने बताया कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ ही क्वॉलकॉम के 205 मोबाइल प्लेटफार्म पर निर्मित यह फोन 4 जी वीओएलटीई के साथ ही सुरक्षित डिजिटल भुगतान के लिए बहुत ही उपयोगी है। डुअल सिम, दो एमपी रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा वाले इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है । यह फोन न सिर्फ तीव्र इंटरनेट के लिए उपयोगी बल्कि वीडियो देखने को बेहतर बनाने वाला है।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि भारत 1 देश का 4 जी फोन है और इस फोन से देश में डाटा उपयोग में बढोतरी होने का अनुमान है। इस मौके पर बीएसएनएल ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन इंडिया के साथ करार किया है। संचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 15 दिनों तक नि:शुल्क शिक्षा का ऑफर दिया जा रहा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख