Biodata Maker

पहली बार घटी एप्पल के आईफोन की बिक्री

Webdunia
बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (15:20 IST)
न्यूयॉर्क। एप्पल के आईफोन की बिक्री 2007 में इसे बाजार में उतारे जाने के बाद पहली बार घटी है और इसके साथ ही कंपनी की आय में लगातार वृद्धि का सिलसिला भी भंग हुआ है।
 
अपने बाजार के बदलते रुझानों के बीच कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा है कि भारत दरअसल एपल के लिए 'बड़ा संभावित अवसर' प्रदान करता है लेकिन देश में धीमे नेटवर्क और खुदरा बाजार के कमजोर ढांचे के कारण वह भारतीय बाजार में अपना पूरा विस्तार नहीं कर पा रही है। कंपनी की आय पिछले 13 साल में पहली बार गिरी है।
 
कुक ने कहा कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और वहां सस्ते स्मार्टफोन का दबदबा है। ऐसा मुख्य तौर पर नेटवर्क और लागत के कारण है जिसके कारण वहां बाजार संभावना उतनी अधिक नहीं है।
 
कंपनी के परिणाम की घोषणा के बाद कुक ने विश्लेषकों के सम्मेलन में कहा कि भारत कंपनी के वाकई बड़ा मौका है, लेकिन देशभर में धीमे नेटवर्क और अनौपचारिक खुदरा ढांचे के कारण कंपनी अपनी पूर्ण संभावना प्राप्त नहीं कर पा रही है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उस लिहाज से मैं भारत को वहां देखता हूं, जहां चीन शायद 7-10 साल पहले था और मुझे लगता है कि वहां बड़ा मौका है। अमेरिका के बाद एपल के दूसरे सबसे बड़े बाजार चीन में बिक्री 11 प्रतिशत घटी है जबकि भारत में इसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 56 प्रतिशत बढ़ी है।
 
कुक ने कहा कि एपल ऐसे उभरते बाजारों पर जोर दे रहा है, जहां यह साफ है कि अपेक्षाकृत अधिक विकसित क्षेत्र के मुकाबले असंगत वृद्धि होगी।
 
कुक ने कहा कि यदि भारत पर नजर डालें तो हर देश की अपनी अलग कहानी है लेकिन जिसके कारण हम और शायद कई अन्य अटके हुए हैं, वह है वहां एलटीई इस साल बस शुरू ही हुआ है। 
 
एपल ने मंगलवार को घोषणा की कि उसकी बिक्री इस बार मार्च में समाप्त तिमाही में घटकर 5 करोड़ 11 लाख 90 हजार रही जबकि 1 साल पहले इसी दौरान बिक्री 6 करोड़ 11 लाख 70 हजार थी। आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर पहली बार गिरी है।
 
कंपनी की आय और लाभ भी सालाना आधार पर गिरा है। इस बार मार्च तिमाही में इसका लाभ 10.5 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल मार्च तिमाही में लाभ 13.6 अरब डॉलर था। वर्ष 2003 के बाद कंपनी की आय भी पहली बार गिरी है। इस बार मार्च तिमाही में एपल ने 50.6 अरब डॉलर की आय दर्ज की जबकि 1 साल पहले इसी अवधि की आय 58 अरब डॉलर थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

धर्मनगरी प्रयागराज में गरमाई राजनीति, शंकराचार्य का आमरण अनशन और प्रशासन का नोटिस, क्या है पूरा मामला?

ऐसी मर्डर मिस्‍ट्री सुनी नहीं होगी, मां से नफरत में दो महिलाओं संग किया ये कांड, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

ट्रंप के खिलाफ कनाडाई पीएम मार्क कार्नी के भाषण ने क्यों मचाया तहलका? 'पुराना दौर खत्म', सीधे दावोस से दी चेतावनी

Maharashtra में फिर बड़ा उलटफेर, महायुति में 'दरार', राज ठाकरे अब एकनाथ शिंदे के साथ, शिंदे की सेना और मनसे का गठबंधन

Atal Pension Yojana को लेकर खुशखबरी, Budget 2026 से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कैसे मिलती है 5000 रुपए महीने पेंशन

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप यूरोपीय देशों पर नहीं लगाएंगे टैरिफ, क्या ग्रीनलैंड पर नाटो महासचिव के साथ हुई डील?

भारत और यूरोप को "मदर ऑफ ऑल डील्स" की कितनी जरूरत

यूपी ने मिटाया ‘बीमारू राज्य’ का दाग, तस्वीर के साथ तकदीर भी बदली

LIVE: ट्रंप नहीं लगाएंगे यूरोपीय देशों पर टैरिफ

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने फर्जी पिज्जा हट का उद्घाटन किया, सोशल मीडिया पर बना मजाक

अगला लेख