पहली बार घटी एप्पल के आईफोन की बिक्री

Webdunia
बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (15:20 IST)
न्यूयॉर्क। एप्पल के आईफोन की बिक्री 2007 में इसे बाजार में उतारे जाने के बाद पहली बार घटी है और इसके साथ ही कंपनी की आय में लगातार वृद्धि का सिलसिला भी भंग हुआ है।
 
अपने बाजार के बदलते रुझानों के बीच कंपनी के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने कहा है कि भारत दरअसल एपल के लिए 'बड़ा संभावित अवसर' प्रदान करता है लेकिन देश में धीमे नेटवर्क और खुदरा बाजार के कमजोर ढांचे के कारण वह भारतीय बाजार में अपना पूरा विस्तार नहीं कर पा रही है। कंपनी की आय पिछले 13 साल में पहली बार गिरी है।
 
कुक ने कहा कि भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और वहां सस्ते स्मार्टफोन का दबदबा है। ऐसा मुख्य तौर पर नेटवर्क और लागत के कारण है जिसके कारण वहां बाजार संभावना उतनी अधिक नहीं है।
 
कंपनी के परिणाम की घोषणा के बाद कुक ने विश्लेषकों के सम्मेलन में कहा कि भारत कंपनी के वाकई बड़ा मौका है, लेकिन देशभर में धीमे नेटवर्क और अनौपचारिक खुदरा ढांचे के कारण कंपनी अपनी पूर्ण संभावना प्राप्त नहीं कर पा रही है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उस लिहाज से मैं भारत को वहां देखता हूं, जहां चीन शायद 7-10 साल पहले था और मुझे लगता है कि वहां बड़ा मौका है। अमेरिका के बाद एपल के दूसरे सबसे बड़े बाजार चीन में बिक्री 11 प्रतिशत घटी है जबकि भारत में इसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 56 प्रतिशत बढ़ी है।
 
कुक ने कहा कि एपल ऐसे उभरते बाजारों पर जोर दे रहा है, जहां यह साफ है कि अपेक्षाकृत अधिक विकसित क्षेत्र के मुकाबले असंगत वृद्धि होगी।
 
कुक ने कहा कि यदि भारत पर नजर डालें तो हर देश की अपनी अलग कहानी है लेकिन जिसके कारण हम और शायद कई अन्य अटके हुए हैं, वह है वहां एलटीई इस साल बस शुरू ही हुआ है। 
 
एपल ने मंगलवार को घोषणा की कि उसकी बिक्री इस बार मार्च में समाप्त तिमाही में घटकर 5 करोड़ 11 लाख 90 हजार रही जबकि 1 साल पहले इसी दौरान बिक्री 6 करोड़ 11 लाख 70 हजार थी। आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर पहली बार गिरी है।
 
कंपनी की आय और लाभ भी सालाना आधार पर गिरा है। इस बार मार्च तिमाही में इसका लाभ 10.5 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल मार्च तिमाही में लाभ 13.6 अरब डॉलर था। वर्ष 2003 के बाद कंपनी की आय भी पहली बार गिरी है। इस बार मार्च तिमाही में एपल ने 50.6 अरब डॉलर की आय दर्ज की जबकि 1 साल पहले इसी अवधि की आय 58 अरब डॉलर थी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा

अगला लेख