सात अक्टूबर से भारत में मिलेगा i-phone7

Webdunia
गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (16:59 IST)
न्यूयॉर्क। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के आईफोन का नया संस्करण आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस अगले महीने के पहले सप्ताह यानी 7 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए है। इस अमेरिकी कंपनी ने पहली बार फोन पेश करते समय भारतीय बाजार के लिए कीमतों का खुलासा किया है।
आईफोन के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, जल व धूल आदि से बचने की प्रौद्योगिकी तथा वायरलैस हैडफोन की सुविधा है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कल रात सेन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्य्रकम में इन फोन को पेश किया।
 
इस अवसर पर कंपनी ने एपल वॉच की अगली पीढ़ी ‘एपल वाच 2’, एप स्टोर के लिए अपडेट तथा ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस10 की भी घोषणा की। कंपनी वायरलैस हैडफोन ‘एयरपोड्स’ पेश किए। कुक ने इस अवसर पर आईफोन को उद्योग जगत का स्वर्णिम मानक करार दिया और कहा कि यह ‘सही मायने में एक सांस्कृतिक परिघटना बन गई है। 
 
उन्होंने कहा कि एपल ने अब तक एक अरब आईफोन बेचे हैं और यह ‘दुनिया के इतिहास में अपनी तरह का सबसे अधिक बिकने वाला पहला उत्पाद बन गया है।’नया फोन पेश करते हुए कुक ने ‘आईफोन 7 को अब तक श्रेष्ठ आईफोन’करार दिया। 
 
कुक ने कहा कि आईफोन7 व आईफोन7 प्लस 16 सितंबर से 25 से अधिक देशों में उपलब्ध होगा। भारत में यह 7  अक्टूबर से उपलब्ध होगा। नए आईफोन चार रंग में आएंगे जिनमें परंपरागत सिल्वर, सोना, रोज गोल्ड व नया रंग काला शामिल है। मैमोरी क्षमता के लिहाज से ये 32 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी में आएंगे। भारत में 32 जीबी मैमोरी क्षमता वाले आईफोन की कीमत 60000 रुपए होगी।
 
‘एपल वॉच सीरिज 2’में जलरोधन, बिल्टइन जीपीएस व डुअल कोर प्रोसेसर है। इस वॉच में ‘पोकेमोन गो’ का विशेष संस्करण भी होगा। भारत में एपल वाच नाइक प्लस की कीमत 32900 रुपए होगी। भारत व मैक्सिको यह वॉच 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Gold-Silver Price : सस्ता हुआ सोना, चांदी भी 2500 रुपए लुढ़की

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

पन्नू मामले में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता की याचिका खारिज

महाराष्ट्र में नदी में पलटी नाव, एसडीआरएफ के 3 जवान डूबे

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

अगला लेख