फेस्टिव सीजन में Xiaomi ने लांच‍ किए Mi 10T, Mi 10T Pro, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Webdunia
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (17:11 IST)
Xiaomi ने गुरुवार को अपने 2 नए स्मार्टफोन्स Mi 10T और Mi 10T Pro को लॉन्च किया है। इन्हें सितंबर में ग्लोबली लांच किया गया था। अब इन्हें भारत में लांच किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
ALSO READ: Apple ने iPhone की कीमतों में की बड़ी कटौती, 13 हजार तक घटाए दाम
दोनों मॉडल में ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले भी मौजूद है। कीमत की बात करें तो Mi 10T के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। Mi 10T Pro की कीमत 39,999 रुपए है और यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है।
स्मार्टफोन्स के फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10T : यह डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है। साथ में कॉर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है। रैम 8GB तक और 128GB का स्टोरेज है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Mi 10T में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 
कैसा है Mi 10T का कैमरा : Mi 10T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।
 
Mi 10T Pro : यह डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है। फोन में भी 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है। रैम 8GB और 128GB का स्टोरेज है। Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर्स भी मौजूद हैं।
 
कैसा है कैमरा : Mi 10T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख