फेस्टिव सीजन में Xiaomi ने लांच‍ किए Mi 10T, Mi 10T Pro, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Webdunia
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (17:11 IST)
Xiaomi ने गुरुवार को अपने 2 नए स्मार्टफोन्स Mi 10T और Mi 10T Pro को लॉन्च किया है। इन्हें सितंबर में ग्लोबली लांच किया गया था। अब इन्हें भारत में लांच किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
ALSO READ: Apple ने iPhone की कीमतों में की बड़ी कटौती, 13 हजार तक घटाए दाम
दोनों मॉडल में ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले भी मौजूद है। कीमत की बात करें तो Mi 10T के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। Mi 10T Pro की कीमत 39,999 रुपए है और यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है।
स्मार्टफोन्स के फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स
Mi 10T : यह डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है। साथ में कॉर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मौजूद है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है। रैम 8GB तक और 128GB का स्टोरेज है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Mi 10T में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 
कैसा है Mi 10T का कैमरा : Mi 10T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।
 
Mi 10T Pro : यह डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है। फोन में भी 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर है। रैम 8GB और 128GB का स्टोरेज है। Mi 10T Pro में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर्स भी मौजूद हैं।
 
कैसा है कैमरा : Mi 10T Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

अगला लेख