ये फीचर्स बनाते हैं लूमिया 550 को एक धांसू स्मार्ट फोन

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (15:56 IST)
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 बजट 4जी स्मार्टफोन मंगलवार को लांच किया। यह स्मार्टफोन दिसंबर  में 139 डॉलर (करीब 9,100 रुपए) में मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 315 पीपीआई।

स्मार्टफोन 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 210 चिपसेट, एड्रेनो 304 जीपीयू और 1 जीबी के रैम के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 
 
 

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 में एफ/2.4 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। रियर कैमरे से एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस में एफ/2.8 एपरचर वाला 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरे में ऑटो/मैनुअल एक्सपोज़र, जीयोटैगिंग और टच फोकस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
डिवाइस माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा। वायरलेस कनेक्टिविटी में 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, हॉटस्पॉट, एफएम रेडियो और ए-जीपीएस फ़ीचर शामिल हैं। स्मार्टफोन को पावर देने लिए मौजूद है 2100 एमएएच की बैटरी। 
 
दमदार बैटरी : माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि बैटरी 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 2जी नेटवर्क पर 16 घंटे तक का टॉक टाइम, 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 4जी पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।
 
विंडोज का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम : माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 550 कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 मोबाइल पर चलेगा। इसमें नया माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र, नया आउटलुक मेल, वनड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कोरटाना डिजिटल वॉयस असिस्टेंट और ग्लांस स्क्रीन होगा जिसके जरिए यूज़र स्मार्टफोन को अनलॉक किए बिना ही नोटिफिकेशन देख पाएंगे।
Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका