लांच हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Moto G, जानिए कीमत और फीचर्स

Webdunia
सोमवार, 30 नवंबर 2020 (16:38 IST)
Motorola ने Moto G 5G को भारत में लांच कर दिया है। Moto G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया गया था। कंपनी फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। फोन की खूबी है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट और 5,000mAh बैटरी हैं।

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें होल-पंच डिज़ाइन के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है।

कंपनी का कहना है कि यह देश का सबसे सस्ता 5जी फोन है। Moto G 5G की भारत में कीमत 24,999 रुपए है। इसमें इसका एकमात्र 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प आता है। स्मार्टफोन को 4,000 रुपए की छूट के साथ 20,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Moto G 5G फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलता है।

यह फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। इसमें 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। मोटो जी 5जी फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसके साथ 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग विकल्प मिलता है। कंपनी के मुताबिक फोन की बैटरी दो दिन तक आपका साथ देगी।

इसके अतिरिक्त फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस आदि मौजूद है। मोटो जी 5जी फोन डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP52 सर्टिफाइड है।
 
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख