सबसे पावरफुल OnePlus 12 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जनवरी 2024 (19:52 IST)
OnePlus 12 Price in India, Specifications : OnePlus 12 को लॉन्च किया। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने वनप्लस बड्स 3 भी पेश किए हैं। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 'स्मूथ बियोंड बिलिफ' इवेंट में नई सीरीज को दो वैरिएंट वनप्लस 12 और वनप्लस 12R में पेश किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को पहले चीन में लॉन्च किया गया। 
 
क्या है कीमत : वनप्लस 12 की कीमत 64,999 रुपए और वनप्लस 12R की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है।  वनप्लस बड्स 3 की कीमत 5,499 रुपए रखी गई है।
 
क्या हैं फीचर्स : वनप्लस 12R में 2780x1264 रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डॉल्बी विजन, HDR 10+, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन वाला LTPO 4.0 पैनल से लैस है। ये 120Hz के रिफ्रेश रेट से काम करता है।
 
कैसा है प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है जो पिछले साल का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
 
कैसा है स्मार्टफोन में कैमरा : डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सोनी IMX890 50MP प्राइमरी सेंसर, 112-डिग्री 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
 
क्या हैं फीचर्स : वनप्लस 12 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 
 
वनप्लस दावा है कि बड्स 3 में 44 घंटे का टोटल बैटरी बैकअप और 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। अपकमिंग बड्स 3 में टच वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है। वनप्लस 12R एंडरॉयड 14-आधारित ColorOS 14.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।
 
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 100W सूपरवूक चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। 
 
कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 26 मिनिट में 1-100% तक चार्ज हो जाती है। यह वनप्लस फोन में लगाई जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। वनप्लस 12R के साथ IP64 रेटिंग, वाई-फाई 7 मिलता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 से अधिक पौधारोपण

जिम ट्रेनर ने की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता ने बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी

अगला लेख