Oppo भारत में 5,000 एमएएच की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ए54 (Oppo A54) को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 16.55 सेमी ए54 में पंच-होल डिस्प्ले और हाउसिंग मीडियाटेक हेलियो पी35 (एमटी6765) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन तीन रंगों क्रिस्टल ब्लैक, स्टेरी ब्लू और मूनलाइट गोल्ड में लांच किया किया है।
कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन की कीमत 13,490 रुपए से शुरू होगी। ओप्पो ए54 के साथ 4जीबी रैम (4 GB RAM) प्लस 64जीबी रोम की कीमत 13,490 होगी। यूजर्स स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड (Micro SD Card) से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 4 जीबी रैम प्लस 128जीबी रोम की कीमत 14,490 होगी और 6जीबी रैम प्लस 128जीबी रोम मॉडल की कीमत 15,990 होगी।
कैसा फोन में कैमरा : यह स्मार्टफोन फेस रिकग्निशन (Smartphone Face Recognition) और साइड फिंगरप्रिंट अनलॉक तकनीक के साथ आएगा। रियर कैमरा सिस्टम में 13 एमपी का मुख्य कैमरा, नजदीकी रेंज शॉट्स के लिए 2एमपी का मैक्रो कैमरा और 2 एमपी सेल्फी के लिए और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन में लगा हुआ है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 2.2 दिन तक चलेगी या 19.9 घंटे का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक देगी।