ओप्पो एफ 9 प्रो भारत में लांच, 5 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे कर सकेंगे बात

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2018 (14:04 IST)
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना फ्लैशिप स्मार्टफोन एफ9 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को इसी हफ्ते फिलीपींस और वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है। ओप्पो एफ9 प्रो को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
 
 
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा Oppo F9 Pro में 6.3 इंच फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी अहम खूबियां भी हैं।
 
ओप्पो एफ9 प्रो तीन कलर वेरिएंट सनराइज रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टैरी पर्पल कलर में मिलेगा। कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23,990 रुपए रखी है। जिसे आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स की मदद से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। स्मार्टफोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। फोन फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ऐमज़ॉन इंडिया के अलावा देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिकेगा। प्री-ऑर्डर्स करने पर जियो ऑफर और वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर भी है।
 
ओप्पो एफ9 प्रो स्पेसिफिकेशन्स :
ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो FHD+ 2340 x 1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है।
 
डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है जिसमें ARM Mali-G72 MP3 GPU की सुविधा दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की स्किन है।
 
ओप्पो एफ9 प्रो 6 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ड्यूल-सिम फंक्शनालिटी सपॉर्ट करता है और इसमें रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।
 
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है। दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है। फोन में एआर स्टीक्स और स्लो मोशन वीडियो मोड भी दिया गया है।
 
इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर है। इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। ओप्पो एफ9 प्रो का वज़न 169 ग्राम है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...

Gold-Silver Price : सोना फिर टूटा, चांदी में भी आई गिरावट, जा‍निए क्‍या रहे भाव...

PM मोदी आज करेंगे बिहार का दौरा, राज्‍य को देंगे 7200 करोड़ की सौगात

Maharashtra : फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले आदित्य ठाकरे

AI प्लेन क्रैश पर AAIB का बड़ा बयान, असली वजह बताएंगे, जांच अभी जारी है

अगला लेख