Realme GT Neo 2 हुआ लांच, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और कीमत में मिलेगा 7000 का डिस्काउंट

Webdunia
बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (16:40 IST)
त्योहारी सीजन में रियलमी ने अपना स्मार्टफोन GT निओ 2 (Realme GT Neo 2) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक यह फोन गेमिंग लवर्स को काफी पसंद आएगा। 
क्या है कीमत : इस फोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया। 8GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंटी की कीमत 31,999 रुपए है। 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिेएंट की कीमत 35,999 रुपए है। फोन को निओ ब्लैक, निओ ब्लू और निओ ग्रीन रंगों में खरीदा जा सकता है। 
 
स्मार्टफोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ट रियलमी UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.62-इंच फुल-HD+ सैमसंग E4 डिस्प्ले दिया है। इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये HDR10+ को सपोर्ट करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12GB तक मिलेगी। 
 
इसके साथ इसमें 7GB वर्चुअल रैम मिलेगी। स्मार्टफोन में 256GB UFS 3.1 तक स्टोरेज दिया है। स्मार्टफोन में 5G के साथ 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है यह 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट पंच होल कैमरा दिया है। इसे फोन के लेफ्ट साइड में सेटअप किया है।
 
फेस्टिव सीजन में मिलेगा ऑफर : स्मार्टफोन की बिक्री 17 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी। लॉन्चिंग और फेस्टिवल ऑफर के चलते फोन पर 7000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख