भारत में लांच हुआ दमदार Realme X2, 64 मेगापिक्सल पॉवरफुल कैमरे के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

Webdunia
बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (08:32 IST)
Realme ने भारत में अपना एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च कर दिया है। फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का पॉवरफुल कैमरा दिया गया। Realme X2 को भारत में तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ 3 कलर ऑप्शन पर्ल ग्रीन, पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में लॉन्च किया गया है।
ALSO READ: Samsung लांच करेगी पंच होल वाला स्मार्ट फोन, ये रहेंगे फीचर्स
कितनी है कीमत : रियलमी एक्स2 की कीमत 16,999 रुपए से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन का 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपए में मिलेगा। फोन का सबसे पॉवरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। फोन की बिक्री 20 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। फोन को जल्द ही ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
 
अन्य खूबियों की बात करें तो Realme का नया फोन VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, हाई रेंज और डॉल्बी एटमस साउंड सर्टिफिकेशन, एनएफसी सपोर्ट और 3डी ग्लास बॉडी के साथ आता है। आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड से रियलमी एक्स2 खरीदने पर 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
 
क्या हैं खूबियां : डुअल-सिम रियलमी एक्स2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
 
कैसा है कैमरा : रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लैंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं।
 
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर रियलमी एक्स2 का हिस्सा हैं। फोन में 4,000 एमएएच बैटरी लगी हुई है है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख