Redmi Note 11 सीरीज भारत में आने वाले महीनों में लांच हो सकती है। Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ भारत में जल्द ही इंट्री कर सकते हैं।
टेक वेबसाइट्स की खबरों के मुताबिक वनीला Redmi Note 11 स्मार्टफोन भारत में Redmi Note 11T 5G के रूप में लॉन्च होगा।
रेडमी नोट 11 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए हैं।
यह सीरीज चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च लांच हो चुकी है। फीचर्स की बात की जाए तो वनीला रेडमी नोट 11 फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।
इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल की बैटरी दी गई है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन IP53 रेटेड है।