1500 रुपए का कैशबैक एंड्रॉयड ओरियो, इनफिनिटी डिस्प्ले, 13 Mpx ड्यूल कैमरा वाले Samsung Galaxy J6, J8 मोबाइल पर

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (16:10 IST)
सैमसंग ने गैलेक्सी जे सीरीज के दो स्मार्ट फोन गैलेक्सी जे6 और गैलेक्सी जे8 को लांच कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो दोनों स्मार्ट फोन में इनफिनिटी डिज़ाइन डिस्प्ले और एंड्राइड 8.0 ओरियो जैसे फीचर्स हैं।  
 
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी जे6 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपए और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,490 रुपए है। दोनों हैंडसेट ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी जे8 की कीमत भारत में 18,990 रुपए है। 
 
फोन के साथ हैं कई ऑफर्स : दोनों स्मार्टफोन की ब्रिकी रिटेल और ऑनलाइन दोनों होगी। साथ ही फोन के साथ कई ऑफर्स मिलेंगे। पेटीएम मॉल से फोन खरीदने पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।  गैलेक्सी जे8 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जबकि गैलेक्सी जे6 में सिंगल रियर कैमरा है।
 
गैलेक्सी जे8 के फीचर्स : स्मार्टफोन भी ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। स्मार्टफोन में 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। 
 
गैलेक्सी जे8 में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। 
 
गैलेक्सी जे6 के फीचर्स :  गैलेक्सी जे6 स्मार्टफोन में 5.6 इंच एचडी+ एमोलेड 'इनफिनिटी डिस्प्ले' है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर और 3 जीबी व 4 जीबी रैम हैं। स्मार्टफोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है।
 
गैलेक्सी जे6 में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।  4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी फोन में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

अगला लेख