लांच हुए सैमसंग के धमाकेदार फोन- गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस9 प्लस

Webdunia
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (12:10 IST)
बार्सिलोना। सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को लांच कर दिया है। युवाओं में बढ़ते मोबाइल कैमरे को देखते हुए कंपनी ने इस बार सबसे ज्यादा फोकस स्मार्टफोन के कैमरे पर किया है। गैलेक्सी एस9 प्लस स्मार्टफोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जो मौजूद समय में बाजार में सबसे ज्यादा चलन में है।


फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल अपर्चर सेटअप वाला रियर कैमरा सेंसर है। कंपनी का दावा है कि ये कैमरे कम रोशनी में भी बेहतर फोटो लेने में सक्षम है। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन के डिजाइन बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया। दोनों ही फोन पुराने स्मार्टफोन की तरह ही नजर आते हैं। हालांकि नए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह बदल गई है, एस 8 और एस 8 प्लस में ये सेंसर रियर कैमरे के बगल में था, जबकि नए स्मार्टफोन में ये कैमरे के नीचे आ गया है। 
 
 
गैलेक्सी एस 9 के फीचर्स : फोन में  5.9 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। फोन में 4 जीबी रैम है। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी में लांच हुआ है। फोन में एंड्रॉयड 8 ओरियो है। बैटरी की बात की जाए तो फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट, 12 मेगापिक्सल डुअल सेटअप कैमरा है।
 
गैलेक्सी एस9 प्लस के फीचर्स : फोन में 6.2 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी की क्षम ता फोन में है। एंड्रॉयड 8 ओरियो में लगा हुआ है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है।  फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट, 12 मेगापिक्सल डुअल रियर सेटअप कैमरा है। 
 
इसके साथ ही कंपनी ने इस बार एआर ईमोजी पेश की है। सैमसंग का एआर ईमोजी वर्चुअल अवतार है। इसकी सहायता से 3डी तस्वीर खींच सकेंगे। गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन के 64 गीगाबाइट वाले संस्करण की फैक्टरी कीमत 9,57,000 वॉन (890 डॉलर) हो सकती है। सैमसंग ने संकेत दिया है कि नए फोन के कैमरे को बेहद उन्नत बनाया है और लोगों को चुनौती दी है कि 'एक ऐसे कैमरे की परिकल्पना करें जो आपकी आंखों से ज्यादा देख सकता है।' 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मोदी के दौर में महिलाओं के लिए कितना बदला भारत?

दिल्ली के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग, 6 बच्चों की मौत

live : आज रात समुद्र तट से टकराएगा cyclone remal, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather update : देश में प्रचंड गर्मी, सीजन पहली बार 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से 4 बच्चों समेत 27 की मौत, मालिक समेत 3 गिरफ्तार, SIT करेगी जांच

अगला लेख