Festival Posters

Samsung ने लांच किए Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3, जानिए फीचर्स और कीमत

Webdunia
गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (19:09 IST)
Samsung ने Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया गया। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 पिछले Galaxy Z Fold 2 का अपग्रेड है और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 को Galaxy Z Flip और Galaxy Z Flip 5G के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है।

दोनों नए फोल्डेबल फोन वाटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड के साथ आते हैं, जो सैमसंग के आर्मर एल्युमिनियम से बना है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में S Pen सपोर्ट भी है। Samsung का दावा है कि उसने नए मॉडलों पर उपलब्ध अपने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की स्टेबिलिटी को पिछले फोल्डेबल फोन्स की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इसमें एक नई प्रोटेक्टिव फिल्म प्रयोग किया गया है।

दोनों फोन को अमेरिका, यूरोप और दक्षिण कोरिया सहित अन्य चुनिंदा बाज़ारों में 27 अगस्त से बेचा जाएगा। प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो चुके हैं। भारत में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी आना बाकी है।
 
Samsung Galaxy Z Fold 3 के फीचर्स : सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 Android 11 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 7.6-इंच का प्राइमरी QXGA+ (2,208x1,768 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22.5:18 आस्पेक्ट रेशियो और 374ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करता है।

स्मार्टफोन में 6.2-इंच का HD+ (832x2,268 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X सेकंडरी डिस्प्ले भी है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 24.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 387ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करता है। Galaxy Z Fold 2 और नया फोल्डेबल फोन डिस्प्ले साइज में एक समान हैं।

Samsung ने बेहतर क्वालिटी के लिए इस बार रिज़ॉल्यूशन को बढ़ाया है। नए मॉडल की कवर स्क्रीन को भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड किया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत अमेरिका में 1,799.99 डॉलर (लगभग 1,33,600 रुपए) रखी गई है। फोन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। 
 
Samsung Galaxy Z Flip 3 के फीचर्स : Samsung Galaxy Z Flip 3 की कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 74,200 रुपए) से शुरू होती है। फोन क्रीम, ग्रीन, ग्रे, लैवेंडर, फैंटम ब्लैक, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 Android 11 पर आधारित One UI पर चलता है।


इसमें 6.7 इंच का प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनेमिक एमोलेड 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो और 425ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है।

प्राइमरी डिस्प्ले का साइज़ 1.9-इंच है। इसमें 260x512 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 302ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। सैमसंग ने गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 पर 5nm ऑक्टा-कोर SoC दिया, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की तरह, आप उम्मीद कर सकते हैं कि यह Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव में PM मोदी के साथ 40 नेता करेंगे प्रचार, BJP की लिस्ट में किसका है नाम

पंजाब में CBI का बड़ा एक्शन, DIG हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, जानें क्‍या है मामला?

Premanand ji maharaj news: प्रेमानंद महाराज को किडनी की कौनसी बीमारी है, जानिए लक्षण और इलाज

Bihar Elections 2025 : सत्ता में आते ही 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं, नौकरशाहों पर गिरेगी गाज, जानिए किसने कही यह बात

बिहार चुनाव में CM डॉ. मोहन यादव की रैली, कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगाएगी जीत की हैट्रिक

अगला लेख