क्या ऐसी होती है माँ

गायत्री शर्मा
NDND
रोज थाली लेकर मंदिर जाती माँ
पत्थर पर भावनाओं के
पुष्प चढ़ाती माँ
कौन कहता है पत्थर निर्जीव है
निर्जीव को भी सजीव बनाती माँ

घर की मेढ़ी पर बैठी माँ
तकती है राह बेटों की
सांझ जैसे-जैसे ढ़लती जाती है
माँ की अश्रु धारा बहती जाती है

उसका वो बार-बार दीए लगाना
हर आहट पर घर से बाहर जाना
उतरता नहीं गले से एक ‍भी निवाला
उठ खड़ी होकर कहती है
मेरा बेटा है आने वाला

देखते ही उसे वो सीने से लगाती है
भोजन की थाल वो हाथों से सजाती है
हिलाती है धीरे-धीरे अपने आँचल को
देती है हवा बेटे को जो
और खुद पसीने में भीग जाती है।

क्या ऐसी होती है माँ
जो त्याग और सर्मपण में ही
जीवन बिताती है।
क्या ऐसी होती है माँ

Show comments

क्या लैपटॉप गोद में रखने से महिलाओं को होती है फर्टिलिटी की समस्या? जानें कारण

गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क

वीगन डाइट लेने से शरीर में हो सकती है पोषक तत्वों की कमी

कैसे जानें कि आप हेल्दी हैं या नहीं? आयुर्वेद बताता है स्वस्थ रहने के ये 5 लक्षण

क्यों बुखार आने पर बच्चों के पैरों में होता है दर्द? जानिए इसका कारण और समाधान

क्या आपके चेहरे पर भी अचानक उग आए हैं अनचाहे बाल, जानें कारण और बचाव के तरीके

चुनावी रण में अब कौन कहां

बेबी बॉय के लिए ट्रेंड के हिसाब से खोज रहे हैं नाम, तो समझिए पूरी हो गई है आपकी तलाश

इन यूनीक नामों में से चुनिए आपके बेटे के नामकरण के लिए अपनी पसंद का नाम