मातृ दिवस पर 7 छोटी कविताएं : तब चैन की सांस लेती है मां

Webdunia
चांदनी तुम हमें देती रहीं
 
मां, शुक्ल पक्ष की
चांदनी तुम हमें देती रहीं
स्वयं कृष्ण पक्ष की
चांदनी सी ढलती रहीं
चांदनी का यूं ढलते जाना
क्यों हम गंवारा करें
अमावस की रात जीवन में
कभी तुम्हारे पग न धरे।
-निरुपमा नागर
 
तब चैन की सांस लेती है मां
 
ममता मां, छाया मां
पतवार मां, संबल मां,
जीवनदायिनी मां,
पालनहार मां,
विश्व का समस्त विस्तार मां,
भगवान की सूरत से
न्यारी नहीं मां....
-शारदा गुप्ता
 
मां सदा मेरे साथ है
 
मां का अस्तित्व मेरे लिए चिरंतन है
क्योंकि मां मेरे हृदय में विराजित है
मस्तिष्क पर छाई है... उसकी ममता
उसकी प्रीति मन में संचित है,
उसके दिए संस्कार ऊर्जा
बन धमनियों में बहते हैं
मां मेरे निकट हो न हो
सदा मेरे पास है, सदा मेरे साथ है।
-सुजाता देशपांडे
 
चिड़िया सी, पंख फैलाती
 
जो ढलकते आंसू पोंछ,
सहलाती दुखते पैरों को
जो चिड़िया सी पंख फैला,
बचाती आंचल में लाल को
उसकी सलामती के लिए
मंदिर-मस्जिद में झुकाती है सिर को
इसलिए सब देते हैं
सम्मान देवी सा मां को
-सरला मेहता
 
भगवान से बढ़कर मां
 
जीवन की शुरूआत होती है मां
समग्र जीवन का सार होती है मां
भगवान से भी बढ़कर होती है मां
भगवान तो दिखते नहीं,
पर सदा साथ होती है मां
-भावना दामले
 
ईशकृपा बरसाती मां
 
सबसे प्यारी सबसे न्यारी
भोली-भाली मेरी मां
मेरे दुःख में रोने वाली
ममता की मीठी लोरी मां
बच्चों के सुख की ख़ातिर
हर दर्द उठाती मां
इसको शीश झुकाना
धरती पर ईशकृपा बरसाती मां
-चारूमित्रा नागर
 
मां, तुम्हें मैं, ख़ुशियां हज़ार दूं
 
तुम्हारे क़दमों में जन्नत वार दूं
मां तुम्हें मैं ख़ुशियां हज़ार दूं
चाहती हूं तुम्हारा हर पल साथ
इस साथ के लिए सारा जहां निसार दूं
-प्रीति रांका
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

अगला लेख