Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Motivational Quotes: जिंदगी में जब भी हारा हुआ करो महसूस तो ये 10 कोट्स जरूर पढ़ें

हमें फॉलो करें Motivational Quotes: जिंदगी में जब भी हारा हुआ करो महसूस तो ये 10 कोट्स जरूर पढ़ें
, सोमवार, 24 मई 2021 (14:55 IST)
जिंदगी में ऐसे कई मोड़ आते हैं जहां पर हम हार का सामना करते हैं, निराश हो जाते हैं, मायूस हो जाते हैं या ऐसा लगता है कि बस अब जिंदगी में कुछ भी नहीं बचा। ऐसे में आपको यह 10 कोट्स जरूर पढ़ना चाहिए जो आपमें फिर से जीने की उमंग जगा सकते हैं।
 
 
1. जिंदगी में सबसे आसान काम होता है हार मानना और दूसरों की आलोचना करना। मरे हुए लोग ही ऐसा करते हैं, लेकिन जो जिंदा है वे ऐसा नहीं करते हैं। महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठने में है। आप यदि असफल हैं या दु:खी हैं तो इसका कारण आप खुद ही है।
 
2. दूसरों पर विश्वास करना बहुत आसान है परंतु खुद पर विश्‍वास करने के लिए आत्मबल चाहिए। खुद पर विश्‍वास करने का अर्थ है कि आप अभी मरे नहीं हैं।
 
3. चिंता नहीं चिंतन करने वाले लोग चिता पर से भी उठकर काम पर लग जाते हैं। चिंता करने वाले तो चिता के समान ही होते हैं। चिंता उतनी ही करो की काम हो जाए, उतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाए। 
 
4. यदि आपके जीवन में दु:ख है तो इसका मतलब यह है कि ईश्‍वर ने आपको एक बेहतर रास्ते पर धकेला है जहां तपकर आप स्वर्ण के समान बन जाएंगे। तपे हुए व्यक्ति को ही आत्मा का अनुभव होता है और वही सफल होने की क्षमता रखता है।
 
5. जो व्यक्ति निरंतर अपनी योग्यता बढ़ाता रहता है और कुछ ना कुछ सिखता रहता है वह एक दिन अवश्य ही सफल हो जाएगा। जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश भी नहीं की। 
 
6. ज्ञान से बढ़कर है अनुभव और अनुभव से भी बढ़कर है आपका दिमाग, दिमाग ही आपका शत्रु और यही आपका मित्र है। यदि इसने हार स्वीकार कर ली तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको जीत नहीं दिला सकती। लेकिन दिमाग ने जीतने की जिद पकड़ ली तो दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती।
 
7. आपकी हार या आपका दु:ख यह बताता है कि आपने गलत दिशा में प्रयास किया। आप अपनी सोच, दिशा और तरीके को बदलो तो सबकुछ बदल जाएगा। सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते वो बस तरीके बदलते रहते हैं।
 
8. यदि आप सच के साथ है तो सच भी आपके साथ होगा। सच बोलने से ही व्यक्ति जीत सकता है इसका अंदाजा आपको तब होता है जबकि आप सच की राह पर चलते हैं। सच आपको लोगों के बीच लोकप्रिय और विश्वसनीय बनाना है।
 
9. जो व्यक्ति अपना रास्ता खुद बनाना जानता है उसके लिए ही मंजिल के दरवाजे खुलते जाते हैं। 
 
10. आपके जीवन में दो सबसे महत्वपूर्ण दिन हैं, एक जब आप पैदा हुए और दूसरा जब आपको पता चल जाए कि क्यूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हलवा देता है 10 पौष्टिक फायदे, जानिए कैसे बनाएं