Motivational story : तुमने मेरे 6 वर्ष खराब कर दिए

Webdunia
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (12:10 IST)
आशो रजनीश ने तीन भिक्षुओं की बड़ी ही मजेदार कहानी सुनाई थी। इस कहानी को सुनकर हंसी भी आती है और प्रेरणा भी मिलती है। संभवत: यह कोई जेन कथा है जो उन्होंने सुनाई थी। आइये आप भी जानिए कि आखिर यह कथा कैसी है और आप ही तय करें कि आपने इससे क्या सीखा।
 
 
तीन बौद्ध भिक्षु थे जो मौन रहकर किसी गुफा में ध्यान करते रहते थे। तीनों एक दूसरे से बोलते नहीं थे। जब से भिक्षु बने थे तो उन्होंने तय किया था कि अब कभी बोलेंगे नहीं क्योंकि बोलना व्यर्थ है। इससे ध्यान साधना में बाधा भी उत्पन्न होती है और विवाद भी होता है। जीवन के लिए जरूरी नहीं है बोलना। ऐसा तय करके वे जंगल में एक गुफा में ध्यान करते थे और मौन रहकर ही अपनी दिनचर्या पूर्ण करते थे।
 
 
कुछ वर्षों बाद एक बार जब वे गुफा के द्वार पर ध्‍यान कर रहे थे तो वहां से एक शेर निकला जिसे तीनों ने देखा। परंतु तीनों यह नहीं समझ पाए कि यह शेर था या कोई और। तीनों यह भी नहीं समझ पाए कि क्या यह तीनों ने एक साथ ही देखा है। तीनों यह सोच रहे थे कि शायद मैंने अकेले ने ही देखा है।
 
 
शेर देखे जाने की इस घटना के एक वर्ष बाद एक भिक्षु ने कहा, 'तुम जानते हो कि उस दिन एक शेर निकला था क्या तुम दोनों ने भी वह देखा था?' दोनों भिक्षुओं ने कोई जवाब नहीं दिया। तीनों फिर मौन हो गए।
 
 
दो वर्ष बाद एक दूसरे भिक्षु ने कहा, 'वह शेर नहीं था। वह तो तेंदुआ था। तुमने ध्यान से नहीं देखा होगा।' यह सुनकर दूसरे दो भिक्षु मौन रह गए किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।
 
 
अंत में तीन वर्ष बाद उस तीसरे भिक्षु ने कहा, 'यार! तुम दोनों बोलते बहुत हो, शेर था या तेंदुआ। हमें इससे क्या मतलब। यहां जंगल में तो ऐसी घटना घटती ही रहती है। तुमने मेरे 6 वर्ष खराब कर दिए। तब से मैं खुद को दबा रहा था कि बोलूं या नहीं बोलूं।''...यह सुनकर सभी मौन रह गए।
 
 
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हम जीवन में किसी दूसरों के कारण इसी तरह व्यर्थ की बातों पर समय बर्बाद कर देते हैं और हासिल कुछ भी नहीं होता है।
 
प्रस्तुति अनिरुद्ध जोशी

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

सेक्युलर शब्द भारत में धर्म की अवधारणा से मेल नहीं खाता

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

अगला लेख