Travel : स्प्रिंग सीजन में कर सकते हैं इन जगहों को एक्सप्लोर

Webdunia
- मोनिका पाण्डेय
 
वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा माना जाता है इस महीने में न ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी। इस दौरान प्रकृति की सुंदरता अपने पूरे शबाब पर होती है। पेड़ों पर नए पत्ते आ जाने साथ पूरा मौसम सुहाना हो जाता है। खेतों में सरसों के पीले-पीले फूल और आम के पेड़ों पर लदे बौरों की खुशबू से मौसम का पूरा मिजाज बदल जाता है। इस बीच सब कुछ नया-नया सा लगता है। कुदरत की इस खूबसूरत करवट को देख सबका मन उमंग से भर उठता है। वसंत ऋतु फरवरी लेकर अप्रैल माह तक रहती है। अगर आप इस खूबसूरत मौसम का आनंद जी भरकर उठाना चाहते हैं तो आप भी इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
 
बैली ऑफ़ फ्लावर : आप भी इस स्प्रिंग सीजन को अपने फैमिली के साथ खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड में मौजूद बैली ऑफ़ फ्लावर जाने का ट्रिप प्लान जरूर करना चाहिए। यहां पर फूलों की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है। इसमें से कुछ फूल तो ऐसे भी हैं जो देश के किसी अन्य जगहों पर नहीं मिलते हैं। जैसे ब्रह्म कमल, ब्लू पोस्पी और एनीमोन फूल ये फ्लावर आपको यहीं पर देखने को मिलते हैं। आप फूलों की इस खूबसूरत वादियों में अपने फैमिली के साथ बिता सकते हैं हसीन पल।
बीर बिलिंग की सैर : अगर आप स्प्रिंग सीजन में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बीर बिलिंग की सैर पर जा सकते हैं। बीर बिलिंग एक छोटा और बेहद खूबसूरत जगह है। वैसे तो आप यहां किसी भी सीजन में घूमने जा सकते है। लेकिन वसंत ऋतु में घूमने का मजा ही कुछ अलग है। यहां आप घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, आदि एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
 
वायनाड : दक्षिण-भारत में सभी मौसम में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन जगहें हैं लेकिन स्प्रिंग सीजन में वायनाड धूमने की बात ही कुछ अलग है। वायनाड की आबोहवा और समुंद्री तट इस जगह में चार चाँद लगाने का काम करते है। स्प्रिंग सीजन में यहां मौजूद नारियल के पेड़ खेत और समुंद्र की लहरें एक अलग ही कहनी बयां करती है। यहां पर जीव अभ्यारण के साथ बिताए समय कोई चाह कर भी नहीं भूल पाएगा। वायनाड में आप चैम्बरा पिक, सुचिपारा फॉल्स, कुरुव द्वीप और फुकोट झील जैसी बेहतरीन जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
 
कलकत्ता स्थित दार्जिलिंग : दार्जिलिंग का नाम सुनने से ही ऐसा लगता है कि घूमने की कोई प्यारी सी जगह, यहां की हसीन  वादियों में घूमने का मजा ही कुछ अलग है। क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से लोकप्रिय दार्जिलिंग में टाइगर हिल्स, बतासिया लूप्स और नाइटेंगल पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते है। इसके अलावा आप हिमालियन टॉय ट्रेन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर आपको हिल्स स्टेशन घूमना पसंद है तो आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ यहां घूमने जरूर जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का प्रोमो रिलीज

प्रीति जिंटा ने शुरू की लाहौर 1947 की शूटिंग, सेट से शेयर की BTS तस्वीरें

रवि दुबे ने की पत्नी सरगुन मेहता की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया अपना हीरो

अरनमनई 4 के गाने अचाचो के लिए टोन्ड फिगर हासिल करने के लिए राशि खन्ना ने की कड़ी मेहनत

सनी लियोनी केरल में कर रहीं अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख