भाजपा ने चुनाव आयोग से कमलनाथ की शिकायत की, पंजा दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित किया

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 28 नवंबर 2018 (17:43 IST)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत में कहा गया है कि कमलनाथ ने मतदान केंद्र में हाथ का पंजा दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है, जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है।
 
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि बुधवार सुबह कमलनाथ जब मतदान करने पहुंचे, तो अपने साथियों के साथ मतदान केंद्र में घुस गए।
 
उन्होंने और उनके साथियों ने वहां मौजूद मतदाताओं को हाथ का पंजा दिखाया, जो कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह है। यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है और आदर्श आचरण संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
 
श्रीवास्तव ने आयोग से मांग की है कि कमलनाथ और उनके साथियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके। शिकायत के साथ श्री कमलनाथ और उनके साथियों की पंजा लहराते हुए फोटो भी निर्वाचन आयोग को दी गई है। 
 
आरिफ अकील के खिलाफ शिकायत : प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील और उनके समर्थकों द्वारा वोटरों को अपने वाहन से मतदान स्थल पहुंचाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है। बूथ क्रमांक 204, 205, 211, 212 पीजीबीटी कॉलेज में आरिफ अकील व उनके समर्थक वाहन क्रमांक एमपी 04-एचए 8543, एमपी04-व्ही 9051 एवं केए 03-एबी 8845 सहित अन्य जीपों से मतदाताओं को मतदान स्थल तक ले जाया जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आरिफ अकील के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाही करने की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

वैश्विक बाजारों में मजबूती सोने में रही 200 रुपए की बढ़त, चांदी में भी आया 700 रुपए का उछाल

अगला लेख