भाजपा ने चुनाव आयोग से कमलनाथ की शिकायत की, पंजा दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित किया

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 28 नवंबर 2018 (17:43 IST)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत में कहा गया है कि कमलनाथ ने मतदान केंद्र में हाथ का पंजा दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है, जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है।
 
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत करके प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि बुधवार सुबह कमलनाथ जब मतदान करने पहुंचे, तो अपने साथियों के साथ मतदान केंद्र में घुस गए।
 
उन्होंने और उनके साथियों ने वहां मौजूद मतदाताओं को हाथ का पंजा दिखाया, जो कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह है। यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है और आदर्श आचरण संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।
 
श्रीवास्तव ने आयोग से मांग की है कि कमलनाथ और उनके साथियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके। शिकायत के साथ श्री कमलनाथ और उनके साथियों की पंजा लहराते हुए फोटो भी निर्वाचन आयोग को दी गई है। 
 
आरिफ अकील के खिलाफ शिकायत : प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील और उनके समर्थकों द्वारा वोटरों को अपने वाहन से मतदान स्थल पहुंचाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है। बूथ क्रमांक 204, 205, 211, 212 पीजीबीटी कॉलेज में आरिफ अकील व उनके समर्थक वाहन क्रमांक एमपी 04-एचए 8543, एमपी04-व्ही 9051 एवं केए 03-एबी 8845 सहित अन्य जीपों से मतदाताओं को मतदान स्थल तक ले जाया जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आरिफ अकील के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाही करने की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

अगला लेख