कांग्रेस के पांच 'पैराशूट प्रत्याशी' जिनसे भाजपा को होगी मुश्किल

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (14:49 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि इस बार चुनाव में पैराशूट नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि पैराशूट एंट्री करने वाले नेताओं के पर काट दिए जाएंगे।
 
ठीक इसके उलट कमलनाथ की अगुवाई वाली मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जिस तरह पैराशूट नेताओं पर अपना भरोसा जताकर उनको टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, उसे देखकर तो यहीं लगता है कि कांग्रेस ने इस बार सत्ता के लिए कुछ भी चलेगा का फार्मूला अपना लिया है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस को राहुल की जगह पैराशूट नेता अधिक पसंद हैं। 
 
सरताज सिंह : चुनाव में कांग्रेस में जिस पैराशूट नेता की सबसे बड़ी एंट्री हुई वो नाम सरताजसिंह का है। भाजपा के दिग्गज नेता और शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहे सरताज ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। सरताज सिंह सिवनी मालवा से भाजपा के मौजूदा विधायक थे और पार्टी ने इस बार उनको विधानसभा का टिकट नहीं दिया था। टिकट मिलता न देख सरताज पाला बदलते हुए आनन-फानन में कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस ने उन्हें होशंगाबाद से विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के सामने चुनावी मैदान में उतार दिया।
 
संजयसिंह मसानी : कांग्रेस में जिस नेता की सबसे धमाकेदार की एंट्री हुई, उसका नाम संजय सिंह मसानी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साले संजय को खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। कांग्रेस ने मसानी को बालाघाट के वारासिवनी से चुनावी मैदान में उतारा है। संजय को कांग्रेस में शामिल होना भाजपा को बड़ा झटका और कांग्रेस की बीजेपी पर मनोवैज्ञानिक जीत माना जा रहा है।
 
पद्मा शुक्ला को विजयराघवगढ़ से टिकट : कांग्रेस ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से कांग्रेस में आई पद्मा शुक्ला को मंत्री संजय पाठक के खिलाफ विजयराघवगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है।
 
अभय मिश्रा  : कांग्रेस ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अभय मिश्रा को रीवा से चुनावी मैदान में उतारा है। अभय मिश्रा का मुकाबला मंत्री राजेंद्र शुक्ल से होगा। इस नए समीकरण के बाद अब रीवा सीट विंध्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है।
 
संजय शर्मा तेंदूखेड़ा से उम्मीदवार : 30 अक्टूबर को इंदौर में राहुल गांधी के सामने भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के विधायक संजय शर्मा को पार्टी ने तेंदूखेड़ा से उम्मीदवार बनाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख